ETV Bharat / state

झारखंड में मौसम का बदला मिजाज, तेज हवाओं के साथ गिरे ओले, किसानों को भारी नुकसान - रांची न्यूज

राजधानी रांची के कई ग्रामीण इलाकों में भारी बारिश के साथ ओले भी गिरे. इसके साथ लोहरदगा में लगातार दूसरे दिन झमाझम बारिश का दौर जारी रहा,  तेज हवाओं और बारिश के साथ खूब ओले भी पड़े. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन किसानों के खेतों में लगे फसल को भारी नुकसान पहुंचा.

मौसम का बदला मिजाज
author img

By

Published : Apr 8, 2019, 7:04 PM IST

रांची/लोहरदगा: मौसम में बदलाव होने से राजधानी रांची के कई ग्रामीण इलाकों में भारी बारिश के साथ ओले भी गिरे. इसके साथ लोहरदगा में लगातार दूसरे दिन झमाझम बारिश का दौर जारी रहा, तेज हवाओं और बारिश के साथ खूब ओले भी पड़े. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन किसानों के खेतों में लगे फसल को भारी नुकसान पहुंचा.

मौसम का बदला मिजाज

रांची के मांडर और बेड़ो प्रखंड़ की सीमा स्थित डुमरी, सरवा, नवाटाड़, झिकपुर, चरकी, बोगरो, मकुंदा, कोयरीटोला और तुतलो सहित कई गांव में मूसलाधार बारिश के साथ जबरदस्त ओलावृष्टि हुई. ओला गिरने से खेतों में लगी हरी फसल जैसे टमाटर, फ्रेंचबिन, शिमला मिर्च, फूलगोभी, मटर, खिरा, मिर्च की फसल को भारी नुकसान हो गया.

वहीं, लोहरदगा में इतना ज्यादा ओले गिरे कि पूरी धरती सफेद नजर आने लगी. मौसम में अचानक बदलाव होने से किसानों की चिंता भी बढ़ गई है. ओला गिरने की से यहां आम, सब्जी, गेहूं,चना आदि की फसल को नुकसान हो गया.

अचानक ओलावृष्टी होने से टमाटर सहित अन्य फसलों को सड़ने का खतरा बढ़ गया. सबसे ज्यादा सब्जियों की फसलों के सड़ने का खतरा है. आम और लीची का मंजर पूरी तरह से बर्बाद हो गया. किसान काफी निराश हैं. हालांकि गर्मी का सामना कर रहे लोगों के लिए मौसम खुशनुमा होने से काफी आराम हो गया है.

रांची/लोहरदगा: मौसम में बदलाव होने से राजधानी रांची के कई ग्रामीण इलाकों में भारी बारिश के साथ ओले भी गिरे. इसके साथ लोहरदगा में लगातार दूसरे दिन झमाझम बारिश का दौर जारी रहा, तेज हवाओं और बारिश के साथ खूब ओले भी पड़े. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन किसानों के खेतों में लगे फसल को भारी नुकसान पहुंचा.

मौसम का बदला मिजाज

रांची के मांडर और बेड़ो प्रखंड़ की सीमा स्थित डुमरी, सरवा, नवाटाड़, झिकपुर, चरकी, बोगरो, मकुंदा, कोयरीटोला और तुतलो सहित कई गांव में मूसलाधार बारिश के साथ जबरदस्त ओलावृष्टि हुई. ओला गिरने से खेतों में लगी हरी फसल जैसे टमाटर, फ्रेंचबिन, शिमला मिर्च, फूलगोभी, मटर, खिरा, मिर्च की फसल को भारी नुकसान हो गया.

वहीं, लोहरदगा में इतना ज्यादा ओले गिरे कि पूरी धरती सफेद नजर आने लगी. मौसम में अचानक बदलाव होने से किसानों की चिंता भी बढ़ गई है. ओला गिरने की से यहां आम, सब्जी, गेहूं,चना आदि की फसल को नुकसान हो गया.

अचानक ओलावृष्टी होने से टमाटर सहित अन्य फसलों को सड़ने का खतरा बढ़ गया. सबसे ज्यादा सब्जियों की फसलों के सड़ने का खतरा है. आम और लीची का मंजर पूरी तरह से बर्बाद हो गया. किसान काफी निराश हैं. हालांकि गर्मी का सामना कर रहे लोगों के लिए मौसम खुशनुमा होने से काफी आराम हो गया है.

Intro:स्लग- JH_LOH_VIKRAM_ OLAPAT
स्टोरी- लोहरदगा में बारिश के साथ खूब गिरे ओले, सफेद हुई धरती
.... आम, सब्जी, गेहूं, चना की फसल को नुकसान, मौसम खुलने के बाद नजर आएगा बड़ा असर
एंकर- लोहरदगा में लगातार दूसरे दिन सोमवार को मौसम अचानक से बदल गया. सोमवार अपराहन झमाझम बारिश हुई. तेज हवाओं और बारिश के साथ खूब ओले पड़े. इतनी ज्यादा ओलापात हुई है कि पूरी धरती प्रकार से सफेद नजर आ रही थी. लोगों को लग रहा था जैसे वे किसी बर्फीले स्थान के रहने वाले हैं. बर्फबारी की वजह से एक प्रकार से किसानों की चिंता भी बढ़ गई है. ओला गिरने की वजह से आम, सब्जी, गेहूं,चना आदि की फसल को नुकसान पहुंचने की उम्मीद है. मौसम खुलने के बाद बड़ा असर सामने आएगा. जैसा ही धूप निकल कर आएगी वैसे ही टमाटर सहित अन्य फसलों को खासा नुकसान हो सकता है.फसलों के सड़ने का खतरा बढ़ जाएगा. सबसे ज्यादा सब्जियों की फसलों के सड़ने का खतरा भी बढ़ सकता है.आम और लीची का मंजर पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है. किसान काफी निराश है. सोमवार को हुए ओलापात की वजह से किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान का सामना करना पड़ेगा. हालांकि गर्मी का सामना कर रहे लोगों के लिए ओलापात जैसे मौसम में बदलाव का अवसर लेकर आया है.


Body:स्लग- JH_LOH_VIKRAM_ OLAPAT
स्टोरी- लोहरदगा में बारिश के साथ खूब गिरे ओले, सफेद हुई धरती
.... आम, सब्जी, गेहूं, चना की फसल को नुकसान, मौसम खुलने के बाद नजर आएगा बड़ा असर


Conclusion:स्लग- JH_LOH_VIKRAM_ OLAPAT
स्टोरी- लोहरदगा में बारिश के साथ खूब गिरे ओले, सफेद हुई धरती
.... आम, सब्जी, गेहूं, चना की फसल को नुकसान, मौसम खुलने के बाद नजर आएगा बड़ा असर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.