रांची:राजधानी रांची में लगातार हो रही बारिश के कारण सदर थाना क्षेत्र के बांधगाड़ी दुर्गा मंदिर के सामने लगने वाले बाजार के पास एक पुराना विशालकाय पेड़ अचानक गिर गया. जिसकी चपेट आकर पेड़ के नीचे बैठने वाले कई सब्जी विक्रेता और ग्राहक घायल हो गए. हादसे में एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हुई है. घटना के बाद आसपास के लोगों ने महिला को इलाज के लिए शैमफोर्ड अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां फिलहाल उसका इलाज चल रहा है.
पेड़ के नीचे लगी कई गाड़ियां क्षतिग्रस्तः वहीं पेड़ के नीचे लगी कई गाड़ियां पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हो गई है. इसके अलावा कुछ अन्य लोगों को भी चोट आयी है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य में जुट गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले फोन कर क्षेत्र की बिजली कटवाई, ताकि बिजली के तार से किसी को नुकसान ना हो. इसके बाद घटना की जानकारी नगर निगम और प्रशासन के अधिकारियों को दी गई.
पेड़ गिरने के बाद मची अफरा-तफरीः प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सभी लोग बाजार में सब्जी खरीद रहे थे और कई लोग दुकानों में अपना-अपना काम कर रहे थे. इसी दौरान अचानक विशालकाय पेड़ जमीन पर गिर गया. पेड़ गिरते ही घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. लोग दुकानों में सामान को छोड़कर जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. वहीं पेड़ के नीचे लगी कई गाड़ियां पेड़ की टहनियों से दबकर क्षतिग्रस्त हो गई.
वन पदाधिकारी ने लोगों को किया सचेतः राजधानी में लगातार पेड़ गिरने के मामले में ईटीवी भारत की टीम ने जब जिला वन पदाधिकारी श्रीकांत वर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि लगातार बारिश की वजह से पुराने पेड़ गिरते हैं. पेड़ काफी पुराना था. ऐसे यदि स्थानीय लोग वन विभाग के टोल फ्री नंबर पर सूचना देते तो वन विभाग उस पेड़ को सुरक्षित रूप से उखाड़ लेता. उन्होंने बताया कि पुराने पेड़ कब गिर जाएंगे इसका अनुमान लगाना मुश्किल होता है. ऐसे में आम लोगों को सजग होकर वन विभाग के टोल फ्री नंबर पर जानकारी साझा करनी होगी.
नगर निगम के कर्मचारी मौके पर पहुंचेः वहीं पूरे मामले पर नगर निगम के उप प्रशासक रजनीश कुमार ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है. उन्होंने नगर निगम के कर्मचारियों को मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया है. सड़क के किनारे में जितने भी पेड़ की टहनियां गिरी हैं उसे हटाया जा रहा है, ताकि यातायात व्यवस्था में कोई बाधा उत्पन्न ना हो.
लोगों को सतर्क रहने की जरूरतः गौरतलब है कि जिस तरह से राजधानी में लगातार बारिश हो रही है ऐसे में पेड़ के नीचे बैठने वाले या दुकानें लगाने वाले लोगों को चौंकन्ना रहने की जरूरत है. यदि किसी भी व्यक्ति को लगता है कि उनके आसपास लगे विशाल पेड़ बारिश की वजह से कभी भी गिर सकते हैं तो वो तुरंत ही वन विभाग के टोल फ्री नंबर पर सूचित करें.वन विभाग का टोल फ्री नंबर झारखंड गवर्नमेंट के साइट पर उपलब्ध है.