रांची: झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर राजनीतिक दलों में नेताओं के आने और जाने का दौर शुरू हो गया है. शुक्रवार को रामगढ़ और हजारीबाग में सक्रिय महेश्वर साहू ने कई लोगों के साथ आजसू पार्टी की सदस्यत ग्रहण की.
आजसू की सदस्यता ग्रहण करने के बाद महेश्वर साहू ने कहा कि पिछले चार दशक से ओबीसी को 27% आरक्षण दिलाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, साथ ही अन्य कई सामाजिक मुद्दों को लेकर भी संघर्ष करते रहे हैं, जिसमें आजसू ने हमेशा साथ दिया है. उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी में उनके जॉइनिंग किसी डील के तहत नहीं हुई है, वह एक सामान्य कार्यकर्ता के रूप में काम करते रहेंगे.
इसे भी पढ़ें:- झारखंडवासियों को सरकार की तरफ से जन्माष्टमी का तोहफा, घरों में पाइपलाइन से गैस सप्लाई शुरू
इस मौके पर पार्टी के सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने कहा कि चुनाव के मद्देनजर लोगों के आने का सिलसिला जारी है. उन्होंने कहा कि पार्टी हजारीबाग और रामगढ़ जिले के अंतर्गत पड़ने वाले विधानसभा इलाकों के अलावा धनबाद जिले में पड़ने वाले कुछ इलाकों में भी काफी मजबूत स्थिति में है. बीजेपी के साथ सीट शेयरिंग को लेकर उन्होंने कहा के इस संबंध में बातचीत चल रही है और जल्द ही निर्णय हो जाएगा.