पटना: राज्य में एक बार फिर से वज्रपात का कहर टूट पड़ा है. प्रदेश के विभिन्न जिलों में ठनका गिरने से 26 लोगों की मौत हो गयी है. वहीं, मौसम विभाग ने बिहार के पटना, बेगूसराय, खगड़िया, पूर्णिया, भोजपुर, वैशाली और सुपौल जिले में अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया है कि इन जिलों के कुछ भागों में अगले दो से 3 घंटों में वज्रपात, बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.
पालीगंज में वज्रपात से 5 की मौत
दुल्हिन बाजार प्रखंड क्षेत्र में वज्रपात से मौत की संख्या बढ़कर पांच हो गई है. जिसमें जीआईडी गांव में खेत में काम कर रही दो महिला की वज्रपात से झुलस कर हुई मौत.
मोतिहारी में वज्रपात से 4 की मौत
पूर्वी चम्पारण जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गयी है. बंजरिया थाना के अजगरवा में एक युवक की मौत हुई है. आदापुर के कटगेनवा में भी एक युवक की मौत हो गयी. वहीं, पताही के परसौनी कपूर में एक महिला की जान चली गयी है.
कटिहार में वज्रपात से 2 की मौत
आकाशीय बिजली गिरने से कटिहार में दो की मौत और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जानकारी के अनुसार खेतों में काम करने के दौरान हुआ हादसा. वहीं, घटना कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के बिनोदपुर गांव की बताई जा रही है.
इसे भी पढे़ं:- लोहरदगाः आसमानी बिजली ले रही लोगों की जान, 3 सालों में 56 नागरिकों की हो चुकी है मौत
शिवहर में वज्रपात से 2 की मौत
शिवहर में भी वज्रपात ने कहर ढाया है. ठनका गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई है. तरियानी के छपरा, माधोपुर छाता गांव की यह घटना है. धान रोपनी के दौरान यह हादसा हुआ.
बेतिया ठनका गिरने से एक की मौत
इसके अलगावा पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज में आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत हुई है. डमरापुर गांव में यह घटना घटी है. मृतक की शिनाख्त लालबाबू यादव के रूप में हुई है. बताया जाता है कि मृतक सरेह में भैस चराने गया था.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने दो दिनों के लिए जिलों में अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों से सचेत रहने को कहा है. प्रशासन ने भी लोगों से घरों में ही सुरक्षित रहने की अपील की है. बता दें कि इससे पहले भी वज्रपात ने बिहार में कहर बरपाया था. एक दिन में ही 105 लोगों की मौत हो गयी थी. इसके बाद भी दर्जनभर लोगों की जान चली गयी थी. वहीं, पिछले दिने हुए वज्रपात की घटनाओं पर सीएम नीतीश कुमार ने वज्रपात से हुई लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की थी. वहीं, मुख्यमंत्री ने अविलंब मृतक के परिजनों को चार-चार लाख अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश भी दिया था.