रांची: शहर में युवाओं को राजनीति के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से रांची के ऑड्रे हाउस में 21 से 23 फरवरी तक युवा सदन का आयोजन किया गया है. वहीं, 22 फरवरी को युवा सदन में शिक्षा बिल पर बहस हुई. सदन में स्पीकर की सर्वसम्मति से शिक्षा बिल को पास किया गया. युवाओं के बीच जागरूकता बढ़ाने को लेकर और भी कई जानकारियां वहां मौजूद अतिथियों ने युवाओं को दी.
ये भी देखें- झारखंड का 'बर्डमैन' जो निकालता है 40 पक्षियों की आवाज, आंखें बंद कर के भी पहचान सकता है कोई पक्षी
युवाओं को दी जा रही है राजनीतिक जानकारी
दरअसल, युवाओं के बीच राजनीतिक जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से रांची के ऑड्रे हाउस में युवा सदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में झारखंड के 81 विधानसभा से युवाओं का चयन किया गया है. जिसमें मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, के आलावा 81 विधानसभा के तमाम सदस्य मनोनीत किए गए हैं और उनके बीच जिस तरह विधानसभा की कार्यवाही चलती है.
ठीक उसी तर्ज पर विभिन्न मुद्दों को लेकर बहस की जा रही है. इस कार्यक्रम के दूसरे दिन विभिन्न मुद्दों पर युवा सदन में चर्चा हुई. साथ ही शिक्षा से जुड़ी एक बिल भी पास की गई. मौके पर पहुंचे अतिथियों ने इस तरह के कार्यक्रम की सराहना की है. 23 फरवरी का युवा सदन का समापन होगा. इस दिन भी विभिन्न मुद्दों को लेकर विशेष रूप से पक्ष और विपक्ष के बीच चर्चा होगी.