रांची: दुर्गा पूजा में सफाई को लेकर नगर निगम भले ही लाख दावे कर रहा हो, लेकिन वर्द्धमान कंपाउंड के हालात ने नगर निगम की पोल खोल दी है. रविवार देर शाम रांची में हुई कुछ देर की बारिश ने राजधानी के बीचो-बीच बसे वर्द्धमान कंपाउंड, गुलमोहर पार्क कॉलोनी सहित कई इलाकों में पानी नाले से बाहर आ रहा है.
गुलमोहर कॉलोनी के रहने वाले सुमित कुमार ने बताया कि बारिश आते ही नाले का पानी सड़कों पर आ जाता है, जैसे ही बारिश थोड़ी अधिक होती है तो नाले का पानी लोगों के घरों और दुकानों में घुस जाता है. उन्होंने कहा कि नगर निगम नाले सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करती है.
इसे भी पढ़ें:- गोविंदपुर स्कूल कैंपस बना जुआरियों का अड्डा! चारों ओर है कचरे का अंबार
नगर निगम ने दिया नाला सफाई का आश्वासन
वहीं, लोअर वर्द्धमान कंपाउंड निवासी पल्लवी बोस ने बताया कि बारिश आते ही घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो जाता है, क्योंकि सड़क पर पड़े कूड़े, नाली के पानी के साथ सड़कों पर बहने लगते हैं. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. नगर निगम पर स्थानीय लोगों ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि कई बार सूचित करने के बावजूद निगम के कर्मचारी कूड़ा उठाने नहीं आते हैं. जिसका नतीजा हम मोहल्लेवासियों को भुगतना पड़ रहा है. इसे लेकर पार्षद अर्जुन यादव ने बताया कि स्थानीय लोग नाली में कूड़ा फेंक देते हैं. इस वजह से भी जाम की समस्या होती है. हालांकि, उन्होंने स्थानीय लोगों को नाला साफ कराने का आश्वासन जरूर दिया है.
नवमी, दशमी के दिन हो सकती है बारिश
रविवार को हल्की बारिश ने लोगों के लिए ज्यादा मुसीबत खड़ा नहीं किया, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार नवमी और दशमी के दिन बारिश हो सकती है. ऐसे में नगर निगम की उदासीनता के कारण मेला घूमने आए लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.