ETV Bharat / state

रांची: मांडर विधायक बंधु तिर्की ने की बैठक, पुरानी टीम को कांग्रेस की कार्यशैली से कराया अवगत - मांडर विधायक बंधु तिर्की ने की बैठक आयोजित

रांची में शुक्रवार को मांडर विधायक बंधु तिर्की ने अपनी पुरानी टीम के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने कांग्रेस की कार्यशैली से अपनी पुरानी टीम को अवगत कराया. जहां बैठक के कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया गया. वहीं बैठक में प्रमुख कार्यकर्ता शामिल हुए.

ranchi news
मांडर विधायक बंधु तिर्की
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 9:04 PM IST

रांची: मांडर विधायक बंधु तिर्की ने अपने समर्थक कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की कार्यशैली से अवगत कराने के लिए शुक्रवार को बैठक की. सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए मोराबादी स्थित सरकारी आवास पर आयोजित कार्यकर्ताओं की इस बैठक में दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल के जिलों खूंटी, रामगढ़, गुमला, सिमडेगा, रांची, लोहरदगा, लातेहार से सीमित संख्या में नेता और प्रमुख कार्यकर्ता शामिल हुए.


वृहद कार्यक्रम आयोजित
इस मौके पर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर, संगठन प्रभारी रविंद्र सिंह और रांची जिला आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष बेलस तिर्की उपस्थित रहे. जहां कार्यकर्ताओं को हर कीमत पर धर्मनिरपेक्षता की रक्षा करते हुए लोकतांत्रिक मूल्यों पर लोगों के हित में काम करने के लिए कहा गया. उन्हे यह बताया गया की कोरोना काल में वह अपने स्तर से मानवता की सेवा करें. बंधु तिर्की ने कहा कि जैसे ही लॉकडाउन समाप्त होगा. कार्यकर्ताओं का एक वृहद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें उन्हें कांग्रेस की कार्य संस्कृति की और भी विस्तृत जानकारी दी जाएगी. ताकि वह नए संगठन में पूरे सम्मा और यशस्वी तरीके से संगठन की सेवा कर सकें.


इसे भी पढ़ें-गुमला में ईटीवी भारत की खबर का असर, प्रशासन ने हटाई कई दिनों से लगी घेराबंदी


पुरानी टीम को कराया कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों से परिचित
बता दें कि बंधु तिर्की झारखंड विकास मोर्चा के उम्मीदवार के रूप में मांडर विधानसभा से चुनाव जीतने के बाद अपने सहयोगी प्रदीप यादव के साथ कांग्रेस की सदस्यता स्वीकार कर ली थी. उसके बाद से उनके कार्यकर्ताओं को नई पार्टी से अवगत कराना जरूरी हो गया था. विश्वव्यापी महामारी के कारण लॉकडाउन की स्थिति में यह सम्भव नहीं हो पा रहा था. इसी को ध्यान में रखते हुए बैठक की गई, जिसमें बंधु तिर्की ने अपने पुराने टीम को कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों से परिचित कराया.

रांची: मांडर विधायक बंधु तिर्की ने अपने समर्थक कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की कार्यशैली से अवगत कराने के लिए शुक्रवार को बैठक की. सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए मोराबादी स्थित सरकारी आवास पर आयोजित कार्यकर्ताओं की इस बैठक में दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल के जिलों खूंटी, रामगढ़, गुमला, सिमडेगा, रांची, लोहरदगा, लातेहार से सीमित संख्या में नेता और प्रमुख कार्यकर्ता शामिल हुए.


वृहद कार्यक्रम आयोजित
इस मौके पर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर, संगठन प्रभारी रविंद्र सिंह और रांची जिला आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष बेलस तिर्की उपस्थित रहे. जहां कार्यकर्ताओं को हर कीमत पर धर्मनिरपेक्षता की रक्षा करते हुए लोकतांत्रिक मूल्यों पर लोगों के हित में काम करने के लिए कहा गया. उन्हे यह बताया गया की कोरोना काल में वह अपने स्तर से मानवता की सेवा करें. बंधु तिर्की ने कहा कि जैसे ही लॉकडाउन समाप्त होगा. कार्यकर्ताओं का एक वृहद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें उन्हें कांग्रेस की कार्य संस्कृति की और भी विस्तृत जानकारी दी जाएगी. ताकि वह नए संगठन में पूरे सम्मा और यशस्वी तरीके से संगठन की सेवा कर सकें.


इसे भी पढ़ें-गुमला में ईटीवी भारत की खबर का असर, प्रशासन ने हटाई कई दिनों से लगी घेराबंदी


पुरानी टीम को कराया कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों से परिचित
बता दें कि बंधु तिर्की झारखंड विकास मोर्चा के उम्मीदवार के रूप में मांडर विधानसभा से चुनाव जीतने के बाद अपने सहयोगी प्रदीप यादव के साथ कांग्रेस की सदस्यता स्वीकार कर ली थी. उसके बाद से उनके कार्यकर्ताओं को नई पार्टी से अवगत कराना जरूरी हो गया था. विश्वव्यापी महामारी के कारण लॉकडाउन की स्थिति में यह सम्भव नहीं हो पा रहा था. इसी को ध्यान में रखते हुए बैठक की गई, जिसमें बंधु तिर्की ने अपने पुराने टीम को कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों से परिचित कराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.