रांची: बेड़ो प्रखंड के तुको गांव में धूमधाम से मंडा पूजा की गई. पारंपरिक तरीके से सारे धार्मिक अनुष्ठान किए गए. इस अवसर पर मंडा पूजा समिति की ओर से समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें काफी संख्या में लोग शामिल हुए.
पुजारी युगल दास गोस्वामी और पाट भोक्ता वरुण महतो की अगुवाई में धार्मिक अनुष्ठान लोटन सेवा, धुंआ-सुंआ, फुलखुंदी और झुलन किये गए. 51 भोक्ताओं (पुरष) ने जलते अंगारों पर नंगे पांव चल कर भगवान शिव और मां पार्वती की अराधना की. वहीं, सोक्ताओं (महिलाएं) ने भी सिर पर कलश लिये जलते अंगारे पर नंगे पांव चल कर अस्था जतायी. साथ ही आयोजन समिति की ओर से रात में छऊ नृत्य का आयोजन किया गया. बंगाल से आये कलाकारों के दल ने मनमोहक प्रस्तुति दी.
वहीं, मंडा खूंटा पर झुलते हुए भोक्ताओं ने श्रद्धालुओं के बीच आस्था के फूल बरसाये. श्रद्धा के फूल पाने के लिये महिलाएं आंचल फैलाए खड़ीं थी. यहां के मंडा पूजा में अनोखी परम्परा है. क्षेत्र के आदिवासी पड़हा राजा परंपरागत वेष-भूषा में प्रतीक चिन्ह झंडा के साथ नृत्य करते गाजे-बाजे के साथ काठ के हाथी-घोड़ा पर सवार होकर आते हैं और मंडा खूंटा की परिक्रमा करते हैं.