रांचीः राजधानी के हिंदपीढ़ी इलाके में 30 सितंबर की रात हुई गोलीबारी मामले में पुलिस की जांच में चौंका देने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ है कि युवक सरफे जावेद ने अपनी गर्लफ्रेंड से झगड़ा होने पर खुद ही अवैध हथियार से गोली मार ली थी.
गर्लफ्रेंड से झगड़ा होने पर दे रहा था मरने की धमकी
30 सितंबर की रात सरफे जावेद का उसकी प्रेमिका के साथ झगड़ा हो गया था. जावेद की प्रेमिका ने शादी से इनकार कर दिया था. इसके बाद जावेद लगातार उससे शादी करने की जिद कर रहा था. अवैध हथियार लेकर जावेद ने अपनी प्रेमिका को वीडियो कॉल किया और खुद को गोली मारने की धमकी देने लगा. वीडियो कॉलिंग के दौरान गलती से जावेद के हाथ से गोली चल गई और वह बुरी तरह से घायल हो गया. घायल जावेद को उसके एक दोस्त की मदद से आनन-फानन में रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद गोली को निकाल कर उसकी जान बचाई.
इसे भी पढ़ें- युवा कलाकारों के लिए सुनहरा मौका, 13 अक्टूबर को डीएसपीएमयू में बालाजी टेलीफिल्म लेगी ऑडिशन
अब आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज होगा मामला
मामले का खुलासा होने के बाद अब पुलिस जावेद के ऊपर आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर रही है. जैसे ही वह रिम्स अस्पताल से बाहर निकलेगा पुलिस उसे गिरफ्तार कर जेल भेज देगी.
गोली लगने के बाद बनाई थी हमले की झूठी कहानी
वहीं, जब जावेद को गोली लगी थी तब उसने अज्ञात हमलावरों की ओर से खुद को गोली मारे जाने की झूठी कहानी गढ़ी थी. सरफे जावेद ने पुलिस को बताया था कि एक अक्टूबर की रात कोहिनूर गली के समीप स्थित हाजी अमीन गली में अपने किसी रिश्तेदार से मिलने के लिए गया हुआ था. वहां अपने कुछ दोस्तों के साथ बैठा था. इसी बीच बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचे और उसे गोली मार दी. गोली मारने के बाद अपराधी तेजी से फरार हो गए.