ETV Bharat / state

रांचीः बिरसा जैविक उद्यान में बड़ा हादसा, बाघ के बाड़ में गिरा युवक, बाघ ने ली जान - lion killed a person in ranchi zoo

tiger killed a person in ranchi zoo
बाघिन अनुष्का
author img

By

Published : Mar 4, 2020, 11:56 AM IST

Updated : Mar 4, 2020, 4:11 PM IST

11:52 March 04

बिरसा जैविक उद्यान में हादसा

बाघ ने ली जान

रांचीः बिरसा जैविक उद्यान में हुआ बड़ा हादसा. बाघ के बाड़ में गिरा युवक. व्यक्ति की हुई मौत. मृतक के शिनाख्त में जुटी पुलिस. जैविक उद्यान में सुरक्षा पर उठा सवाल.

ओरमांझी स्थित बिरसा जैविक उद्यान में बुधवार को बाघ के बाड़े में एक युवक गिर गया. युवक को कोई बचा पाता, इससे पहले ही बाघ ने युवक को दबोच डाला. चिड़ियाघर के गार्ड कुछ समझ पाते इससे पहले ही बाघ ने युवक की गर्दन अपने मुंह में दबोच ली और उसे मार डाला.

बाघ के जब युवक को अपनी मांद में ले जाने लगा तो उसे देख सुरक्षा गार्ड ने हवाई फायरिंग की, जिसके बाद बाघ ने युवक को छोड़ा, हालांकि जब तक चिड़ियाघर के गार्ड वहां पहुंचते तब तक युवक की मौत हो गई थी. युवक कैसे बाघ के बाड़े में गिरा, फिलहाल इसकी जांच चल रही है. वो अकेले आया था या उसके साथ कोई था, इसकी भी जांच की जा रही है. युवक की पहचान वसीम अंसारी के रूप में हुई है जो रांची के खीजू टोला का रहने वाला था.

11:52 March 04

बिरसा जैविक उद्यान में हादसा

बाघ ने ली जान

रांचीः बिरसा जैविक उद्यान में हुआ बड़ा हादसा. बाघ के बाड़ में गिरा युवक. व्यक्ति की हुई मौत. मृतक के शिनाख्त में जुटी पुलिस. जैविक उद्यान में सुरक्षा पर उठा सवाल.

ओरमांझी स्थित बिरसा जैविक उद्यान में बुधवार को बाघ के बाड़े में एक युवक गिर गया. युवक को कोई बचा पाता, इससे पहले ही बाघ ने युवक को दबोच डाला. चिड़ियाघर के गार्ड कुछ समझ पाते इससे पहले ही बाघ ने युवक की गर्दन अपने मुंह में दबोच ली और उसे मार डाला.

बाघ के जब युवक को अपनी मांद में ले जाने लगा तो उसे देख सुरक्षा गार्ड ने हवाई फायरिंग की, जिसके बाद बाघ ने युवक को छोड़ा, हालांकि जब तक चिड़ियाघर के गार्ड वहां पहुंचते तब तक युवक की मौत हो गई थी. युवक कैसे बाघ के बाड़े में गिरा, फिलहाल इसकी जांच चल रही है. वो अकेले आया था या उसके साथ कोई था, इसकी भी जांच की जा रही है. युवक की पहचान वसीम अंसारी के रूप में हुई है जो रांची के खीजू टोला का रहने वाला था.

Last Updated : Mar 4, 2020, 4:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.