रांची: जिले के बुंडू प्रखंड अंतर्गत टांगर टोली निवासी 52 वर्षीय दुर्गा शरण महतो ने आत्महत्या कर ली. शुक्रवार को बिरसा मोड़ एनएच-33 के किनारे बने यात्री शेड में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.
इस खबर से पूरे क्षेत्र में सनसनी का महौल है. शुक्रवार को अहले सुबह ग्रामीणों ने देखा कि यात्री पड़ाव पर एक शव लटका हुआ है, तो तुरंत इसकी पहचान कर पीड़ित के परिवारवालों को सूचना दी गई, जिसके बाद मृतक के परिजन घटनास्थल पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर बुंडू पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.
इसे भी पढ़ें- कोरोना ने तोड़ी बस व्यापारियों की कमर, छलका दर्द, लगाई गुहार
फिलहाल, आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया है. जानकारी के अनुसार, दुर्गा शरण महतो बीते तीन-चार दिनों में घर नहीं लौटा था और डिप्रेशन में चल रहा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, दुर्गा के इस कदम से लोग सदमे में हैं.