ETV Bharat / state

रांची के कर्बला चौक पर हिंसा मामला: बाइक जलाने वाले उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

रांची के कर्बला चौक पर कुछ युवकों के साथ मारपीट और उनकी बाइक जलाने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी मोहम्मद अफसर को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी ने जुर्म को स्वीकार करते हुए अपराध में शामिल अन्य लोगों की जानकारी पुलिस को दी है.

Ranchi Karbala Chowk violence case
Ranchi Karbala Chowk violence case
author img

By

Published : May 10, 2022, 7:33 AM IST

रांची: राजधानी में रामनवमी के पहले सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले मुख्य आरोपी मोहम्मद अफसर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कर्बला चौक के पास 8 अप्रैल 2022 को धार्मिक नारे लगाते हुए जा रहे युवकों के साथ मारपीट और उनकी बाइक जलाने की घटना हुई थी. पुलिस ने अब उन उपद्रवियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें: रांची के कर्बला चौक पर मारपीट और बाइक जलाने के मामले में 11 नामजद सहित 200 लोगों पर केस दर्ज


मुख्य आरोपी गिरफ्तार: रांची के लोअर बाजार थाना पुलिस ने सोमवार को इस मामले के मुख्य आरोपी मो. अफसर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. जेल जाने वाला आरोपी अफसर लोअर बाजार थाना क्षेत्र के नाजिर अली लेन का रहने वाला है. जेल भेजने से पहले हुई पूछताछ में आरोपी ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि उसने ही युवकों के बाइक में तोड़-फोड़ की थी. पूछताछ में आरोपी अफसर ने तोड़-फोड़ की घटना में शामिल अन्य लोगों के नामों की जानकारी भी पुलिस को दी है. इस मामले में पुलिस ने पहले अभियुक्त को जेल भेजा है. आरोपी अफसर अप्राथमिकी अभियुक्त है. मामले में 11 नामजद अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस ने मामले में आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपी को जेल भेजा जाएगा.


भीड़ ने बाइक को किया था आग के हवाले: कर्बला चौक के समीप बीते आठ अप्रैल की शाम बाइक सवार तीन लोग रामनवमी के अवसर पर आयोजित अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए जा रहे थे. आरोप है कि तीनों युवक धार्मिक नारा लगाते हुए कर्बला चौक से बाइक से गुजर रहे थे. इसी दौरान कर्बला चौक के पास जमी भीड़ युवकों पर टूट पड़ी. नारेबाजी करते हुए तीनों युवकों की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई की. जैसे तैसे युवक अपनी जान बचाते हुए बाइक छोड़कर भाग गए. उपद्रवियों ने बाइक को पहले ईंट-पत्थर से क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद उपद्रवियों ने बाइक को आग लगाकर जला दिया. हालांकि, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने उपद्रवियों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया. इसके बाद मामला शांत हुआ, फिर वहां पर पुलिस बल की तैनाती की गई.


11 नामजद और 200 अज्ञात पर दर्ज हुई थी प्राथमिकी: मामले में पीसीआर में तैनात एएसआई योगेंद्र उरांव के बयान पर 11 नामजद और दो सौ अज्ञात के खिलाफ आठ अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज की गई थी. नामजद आरोपियों में शाहीद कुरैशी, मो. कैफ, शाहबाज, सिंघाना, अरबाज, शाहीद, छोटी, बबलू उर्फ फैक्ट्री, बन्ना, तन्नू और मो. सैफ शामिल हैं.

रांची: राजधानी में रामनवमी के पहले सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले मुख्य आरोपी मोहम्मद अफसर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कर्बला चौक के पास 8 अप्रैल 2022 को धार्मिक नारे लगाते हुए जा रहे युवकों के साथ मारपीट और उनकी बाइक जलाने की घटना हुई थी. पुलिस ने अब उन उपद्रवियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें: रांची के कर्बला चौक पर मारपीट और बाइक जलाने के मामले में 11 नामजद सहित 200 लोगों पर केस दर्ज


मुख्य आरोपी गिरफ्तार: रांची के लोअर बाजार थाना पुलिस ने सोमवार को इस मामले के मुख्य आरोपी मो. अफसर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. जेल जाने वाला आरोपी अफसर लोअर बाजार थाना क्षेत्र के नाजिर अली लेन का रहने वाला है. जेल भेजने से पहले हुई पूछताछ में आरोपी ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि उसने ही युवकों के बाइक में तोड़-फोड़ की थी. पूछताछ में आरोपी अफसर ने तोड़-फोड़ की घटना में शामिल अन्य लोगों के नामों की जानकारी भी पुलिस को दी है. इस मामले में पुलिस ने पहले अभियुक्त को जेल भेजा है. आरोपी अफसर अप्राथमिकी अभियुक्त है. मामले में 11 नामजद अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस ने मामले में आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपी को जेल भेजा जाएगा.


भीड़ ने बाइक को किया था आग के हवाले: कर्बला चौक के समीप बीते आठ अप्रैल की शाम बाइक सवार तीन लोग रामनवमी के अवसर पर आयोजित अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए जा रहे थे. आरोप है कि तीनों युवक धार्मिक नारा लगाते हुए कर्बला चौक से बाइक से गुजर रहे थे. इसी दौरान कर्बला चौक के पास जमी भीड़ युवकों पर टूट पड़ी. नारेबाजी करते हुए तीनों युवकों की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई की. जैसे तैसे युवक अपनी जान बचाते हुए बाइक छोड़कर भाग गए. उपद्रवियों ने बाइक को पहले ईंट-पत्थर से क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद उपद्रवियों ने बाइक को आग लगाकर जला दिया. हालांकि, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने उपद्रवियों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया. इसके बाद मामला शांत हुआ, फिर वहां पर पुलिस बल की तैनाती की गई.


11 नामजद और 200 अज्ञात पर दर्ज हुई थी प्राथमिकी: मामले में पीसीआर में तैनात एएसआई योगेंद्र उरांव के बयान पर 11 नामजद और दो सौ अज्ञात के खिलाफ आठ अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज की गई थी. नामजद आरोपियों में शाहीद कुरैशी, मो. कैफ, शाहबाज, सिंघाना, अरबाज, शाहीद, छोटी, बबलू उर्फ फैक्ट्री, बन्ना, तन्नू और मो. सैफ शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.