रांचीः केंद्रिय महिला श्री महावीर मंडल के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को केंद्रीय अध्यक्ष आभा सिन्हा के नेतृत्व में झारखंड के पुलिस महानिदेशक से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने समाजिक समरस्ता रखने वाली महिलाओं को विभिन्न पूजा के दौरान गठित होने वाली शांति समिति में शामिल करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय अध्यक्ष आभा सिन्हा के अलावा शोभा यादव, सोनी देवी और लीला दास शामिल थी.
राज्य में महिलाओं को कहीं कोई स्थान नहीं
आभा सिन्हा ने कहा कि केंद्रीय महिला श्री महावीर मंडल पिछले दस वर्षों से लगातार महिलाओं के संरक्षण, उत्थान और अन्य दिशा में काम कर रही हैं. रामनवमी, दुर्गा पूजा या अन्य पूजा में सामाजिक समरस्ता कायम रखने वाली महिलाओं को न तो पूजा के लिए आयोजित होने वाली बैठक में बुलाया जाता है और न हीं शांति समिति में सम्मिलित किया जाता है. यह बहुत दुख की बात है कि देश में महिलाओं को आधी आबादी के नाम से जाना जाता है, लेकिन राज्य में महिलाओं को कहीं कोई स्थान नहीं दिया जाता है, जो काफी दुख की बात है.
इसे भी पढ़ें- पलामू: दशकों बाद लक्ष्य से अधिक हुई धान रोपनी, सुखाड़ से जूझने वाले किसानों की जगी उम्मीद
ज्ञापन में रखी गई मांगें
- दुर्गा पूजा के लिए आयोजित होने वाली केंद्रीय शांति समिति की बैठक में महिलाओं को आमंत्रित किया जाए और सभी थाना क्षेत्र से 5-5 महिलाओं का समायोजन किया जाए.
- पूजा के दौरान हर चैक-चैराहों में दो महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाए.
- पूजा के दौरान हर चैक-चैराहों पर ट्रैफिक महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाए.
- पूजा के दौरान हर पंडाल में दो महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाए.