रांची: कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप और कई खिलाड़ियों के साथ-साथ टीम मेंबर्स के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद आईपीएल फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. चेन्नई सुपर किंग के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी गुरुवार को चार्टर्ड विमान से रांची लौट चुके हैं.
ये भी पढ़ें- माइक हसी को छोड़ IPL में भाग लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई मालदीव रवाना
घर के लिए हुए रवाना
जानकारी के मुताबिक महेंद्र सिंह धोनी दिल्ली हैदराबाद होते हुए, चार्टर्ड विमान से रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे हैं. इसके बाद वह घर के लिए रवाना हुए हैं. हालांकि उन पर फैंस की नजर नहीं पड़ी. चेन्नई सुपर किंग के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी टीम के साथी खिलाड़ियों को उनकी फ्लाइट में बैठाने के बाद ही आखिर में वह रांची लौटे हैं. आईपीएल खेल रही टीमों के कुछ खिलाड़ियों और स्टाफ की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल-20 को स्थगित कर दिया है. इसी के साथ सभी खिलाड़ी अपने अपने घर लौट रहे हैं.