रांची: अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे लोगों का उत्साह चरम पर होने लगा है. इन सब के बीच जाने-माने क्रिकेट खिलाड़ी पद्म भूषण महेंद्र सिंह धोनी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आमंत्रण देने आरएसएस के सह प्रांत कार्यवाह धनंजय सिंह सोमवार को उनके आवास पर पहुंचे. इस दौरान भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह भी उपस्थित थे.
महेंद्र सिंह धोनी को आमंत्रण पत्र देते हुए आरएसएस के सह प्रांत कार्यवाह धनंजय सिंह ने इसमें शामिल होने का आग्रह किया. इससे पहले श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के द्वारा भी धोनी को आमंत्रण पत्र भेजा गया था. अब देखना होगा कि धोनी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले इस कार्यक्रम में शामिल होते हैं कि नहीं. गौरतलब है कि धोनी सहित रांची के 06 बड़ी हस्तियों को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के द्वारा आमंत्रित किया गया है.
22 जनवरी को हो राजकीय अवकाश घोषित -संजय सेठ: रांची के भाजपा सांसद संजय सेठ ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चिट्ठी लिखकर 22 जनवरी को राजकीय अवकाश घोषित करने की मांग की है. मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र में सांसद संजय सेठ ने कहा है कि न केवल इस अवसर पर राजकीय अवकाश घोषित किया जाए बल्कि मांस मदिरा की बिक्री भी प्रतिबंधित की जाए. उन्होंने कहा है कि 22 जनवरी 2024 भारतीय इतिहास के लिए वह दिन है जिसकी प्रतिक्षा सदियों से भारत के लोग कर रहे थे यह दिन लंबे संघर्ष, त्याग और तपस्या के बाद सौभाग्य के रूप में हम सबको मिला है.
हनुमान जी की जन्मस्थली है झारखंड-संजय सेठ: अयोध्या में रामलला की पुनः प्राण प्रतिष्ठा हमारे लिए सौभाग्य की बात है क्योंकि झारखंड से भगवान श्री राम का भी अनन्य प्रेम रहा है. भगवान राम के अनन्य भक्त श्री हनुमान जी की जन्मस्थली भी झारखंड ही है. संजय सेठ ने कहा कि यह दिन सिर्फ हिंदू समाज के लिए नहीं बल्कि पूरे भारतवर्ष के लिए अविस्मरणीय दिन है. संविधान और शासन व्यवस्था में हम जिस रामराज्य की संकल्पना की बातें करते हैं उसी राम की पुनः प्राण प्रतिष्ठा सदियों के बाद हो रही है. ऐसे में हम सभी के लिए यह गौरव की बात है.
रामोत्सव को लेकर निकली झांकी: इन सब के बीच राजधानी रांची में लगातार रामोत्सव को लेकर अलग-अलग जगह पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. सोमवार को चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति के द्वारा इंद्रपुरी मंदिर से अपर बाजार होते हुए अल्बर्ट एक चौक तक झांकी निकाली गई. जय श्री राम के नारों के साथ 21 और 22 जनवरी को होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर आम लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था. रमेश सिंह की अगुवाई में निकाली गई इस झांकी में जामवंत सहित कई पात्र खासा आकर्षण का केन्द्र रहा.
ये भी पढ़ें-
जमशेदपुर में कुम्हार बना रहे राम नाम का दीया, लोगों में बढ़ी डिमांड