ETV Bharat / state

इश्क के सामने फीकी पड़ी कोरोना महामारी, प्रेमी जोड़े दिखे बेचैन - मोरहाबादी ग्राउंड रांची

झारखंड में 22 से 29 अप्रैल तक लगने वाले लॉकडाउन के फैसले से प्रेमी युगल बेचैन हो उठे हैं. रांची के ध्रुवा डैम से लेकर मोरहाबादी ग्राउंड पर लॉकडाउन से एक दिन पहले मुलाकात करने की बेचैनी उनमें देखने को मिली. इन्हीं सब के बीच कुछ प्रेमी जोड़ों को मास्क न पहनने के लिए फाइन भी देना पड़ा.

Love birds upset due to lockdown in Jharkhand
रांचीः इश्क की हवा के आगे फीकी पड़ी कोरोना की जहरीली हवा, प्रेमी जोड़े दिखे बेचैन
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 8:23 PM IST

Updated : Apr 21, 2021, 8:36 PM IST

रांची: झारखंड में में 22 अप्रैल से लगने वाले आंशिक लॉकडाउन को लेकर राजधानी के प्रेमी जोड़े परेशान दिखे. रांची के ध्रुवा डैम से लेकर मोरहाबादी ग्राउंड में लॉकडाउन से एक दिन पहले नजारा कुछ दूसरे ही तरह का था. हर प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए बेचैन दिखा.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में 2बजे तक ही खुले रहेंगे बैंक

मिलने की बेचैनी
राजधानी रांची में कई ऐसी जगह हैं, जहां प्रेमी प्रेमिका अक्सर बड़ी संख्या में दिखाई देंगे. उनमें से दो प्रमुख जगह ध्रुवा डैम और ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान हैं. मोरहाबादी मैदान में पेड़ों की ओट में बैठकर अक्सर प्रेमी जोड़े इश्क फरमाते दिखाई देते हैं लेकिन लॉकडाउन से एक दिन पहले प्रेमी जोड़े थोड़ा ज्यादा ही बेचैन दिखे. इस दौरान मैदान में प्रेमी जोड़ों की भीड़ भी देखने को मिली. रांची के धुर्वा डैम के पास तो कई प्रेमी जोड़े बिना मास्क के पकड़े गए, जिसके बाद उन्हें फाइन भी देना पड़ा.


एक दिन पहले कटा 11 हजार का फाइन

रांची के ध्रुवा डैम इलाके में प्रेमी जोड़ों की ओर से लगातार कोविड-19 गाइडलाइंस का उल्लंघन करने पर मंगलवार को उस इलाके में अभियान भी चलाया गया था. कोविड नियमों के अनुपालन के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी उप समाहर्ता मनीष कुमार ने सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया था.

इस दौरान सबसे ज्यादा प्रेमी जोड़े बिना मास्क के पकड़े गए थे. पकड़े जाने के बाद सभी प्रेमी जोड़ों से मौके पर ही गाइडलाइंस का पालन करने की शपथ भी दिलाई गई. इस दौरान नियमों का अनुपालन नहीं करने वाले लोगों का नाम, पता और फोन नंबर आदि डिटेल्स लेकर उन्हें दूसरे दिन कोरोना जांच केंद्र में जाकर कोविड टेस्ट कराने का निर्देश भी दिया गया था. इसी दौरान 11 हजार रुपए का फाइन भी वसूला गया था.

लॉकडाउन अवधि बढ़ने की चिंता

प्रेमी जोड़ों को लॉकडाउन बढ़ने की चिंता अभी से हो रही है. कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है और कई लोगों की मौत भी हो रही है. ऐसे में प्रेमी जोड़ों को इस बात की चिंता है कि अगर ये लॉकडाउन और बढ़ गया, तो वे मुलाकात कैसे कर पाएंगे.

रांची: झारखंड में में 22 अप्रैल से लगने वाले आंशिक लॉकडाउन को लेकर राजधानी के प्रेमी जोड़े परेशान दिखे. रांची के ध्रुवा डैम से लेकर मोरहाबादी ग्राउंड में लॉकडाउन से एक दिन पहले नजारा कुछ दूसरे ही तरह का था. हर प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए बेचैन दिखा.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में 2बजे तक ही खुले रहेंगे बैंक

मिलने की बेचैनी
राजधानी रांची में कई ऐसी जगह हैं, जहां प्रेमी प्रेमिका अक्सर बड़ी संख्या में दिखाई देंगे. उनमें से दो प्रमुख जगह ध्रुवा डैम और ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान हैं. मोरहाबादी मैदान में पेड़ों की ओट में बैठकर अक्सर प्रेमी जोड़े इश्क फरमाते दिखाई देते हैं लेकिन लॉकडाउन से एक दिन पहले प्रेमी जोड़े थोड़ा ज्यादा ही बेचैन दिखे. इस दौरान मैदान में प्रेमी जोड़ों की भीड़ भी देखने को मिली. रांची के धुर्वा डैम के पास तो कई प्रेमी जोड़े बिना मास्क के पकड़े गए, जिसके बाद उन्हें फाइन भी देना पड़ा.


एक दिन पहले कटा 11 हजार का फाइन

रांची के ध्रुवा डैम इलाके में प्रेमी जोड़ों की ओर से लगातार कोविड-19 गाइडलाइंस का उल्लंघन करने पर मंगलवार को उस इलाके में अभियान भी चलाया गया था. कोविड नियमों के अनुपालन के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी उप समाहर्ता मनीष कुमार ने सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया था.

इस दौरान सबसे ज्यादा प्रेमी जोड़े बिना मास्क के पकड़े गए थे. पकड़े जाने के बाद सभी प्रेमी जोड़ों से मौके पर ही गाइडलाइंस का पालन करने की शपथ भी दिलाई गई. इस दौरान नियमों का अनुपालन नहीं करने वाले लोगों का नाम, पता और फोन नंबर आदि डिटेल्स लेकर उन्हें दूसरे दिन कोरोना जांच केंद्र में जाकर कोविड टेस्ट कराने का निर्देश भी दिया गया था. इसी दौरान 11 हजार रुपए का फाइन भी वसूला गया था.

लॉकडाउन अवधि बढ़ने की चिंता

प्रेमी जोड़ों को लॉकडाउन बढ़ने की चिंता अभी से हो रही है. कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है और कई लोगों की मौत भी हो रही है. ऐसे में प्रेमी जोड़ों को इस बात की चिंता है कि अगर ये लॉकडाउन और बढ़ गया, तो वे मुलाकात कैसे कर पाएंगे.

Last Updated : Apr 21, 2021, 8:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.