ETV Bharat / state

लव जिहाद: हिन्दू लड़की को इस्लाम कबूल करने का डालता था दबाव, बिहार की युवती ने सुनाई आपबीती - Jharkhand news

मुंबई में बिहार की रहने वाली मॉडल के साथ कथित तौर यौन शोषण और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव के मामले में रांची में लड़की का बयान दर्ज किया गया है. इस मामले में पुलिस अब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

LOVE JIHAD VICTIM IN RANCHI
LOVE JIHAD VICTIM IN RANCHI
author img

By

Published : Jun 7, 2023, 10:20 PM IST

रांची: मॉडल बनने का सपना लेकर बिहार के भागलपुर से रांची पहुंची युवती कथित तौर पर लव जिहाद का शिकार हो गई है. इंसाफ के लिए रांची पहुंची युवती ने आपबीती सुनाई है. इस मामले में गोंदा पुलिस ने सदर अस्पताल में पीड़िता का मेडिकल टेस्ट करवा दिया है. इसके बाद 161 के तहत थाने में बयान भी दर्ज हो चुका है. गुरुवार कोर्ट में 164 के तहत पीड़िता का बयान दर्ज होगा.

ये भी पढ़ें: Love Jihad: अदनान से अमित बने लड़के के मायाजाल में फंसी नाबालिग, किया यौन शोषण फिर कराया अबॉर्शन

पीड़िता ने बताया कि वह मॉडलिंग सीखने रांची आई थी. यश मॉडिंग संस्थान के संचालक तनवीर अख्तर से मुलाकात हुई. उसने खुद का नाम यश बताकर हिन्दू युवक के रूप में दोस्ती बढ़ायी और बाद में ब्लैकमेल करने लगा. युवती के मुताबिक तनवीर ने कुछ खिलाकर उसका अश्लील फोटो बना लिया था. इस प्रताड़ना की शुरूआत साल 2020-21 से हुई. बाद में जब लड़की को पता चला कि यश का असली नाम तनवीर है तो वह उससे पीछा छुड़ाने लगी. लेकिन तनवीर पीछा करते हुए मुंबई तक पहुंच गया. उसने धमकी दी कि अगर वह इस्लाम धर्म कबूल कर उससे निकाह नहीं करती है तो वह उसके अश्लील तस्वीरों को वायरल कर देगा.

युवती ने कहा कि वह धीरे-धीरे धर्म परिवर्तन करने के लिए फोर्स करने लगा. आज नौबत ऐसी आ गई है कि उसके परिवार की भी जान पर बन आई है. इसी वजह से उसे मुंबई से रांची आना पड़ा. युवती ने बताया कि पूर्व में मुंबई में जीरो एफआईआर करवाया था. चूकि आरोपी कांके इलाके में कोचिंग चलाता था, इसलिए गोंदा पुलिस ने मामले को टेकओवर कर लिया है. युवती का आरोप है कि तनवीर इस बात का लालच देता था कि तुम मिडिल क्लास की फैमिली से बिलॉन्ग करती हो, इसलिए स्ट्रगल की मत सोचो. मेरी कंपनी में 50 प्रतिशत का पार्टनर बन जाओ. लेकिन इससे पहले तुम्हें मुझसे धर्म बदलकर शादी करनी होगी. युवती ने कहा कि लगातार हालात बिगड़ने पर इंसाफ की लड़ाई के लिए रांची आना पड़ा. वह अपने धर्म के बारे में अच्छी बातें और दूसरे धर्म के बारे में गलत बातें करता था. युवती का कहना है कि उसे इंसाफ चाहिए.

युवती ने पूर्व में भी मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. तब तनवीर ने दोबारा ऐसा नहीं करने का भरोसा दिलाया था. इसी आधार पर उसने शिकायत वापस ले लिया था. युवती के मुताबिक जब वह मॉडलिंग का क्रैश कोर्स करने रांची आई थी, तब यश बनकर उसने उसका यौन शोषण किया. वह उसके चंगुल में फंसती चली गई. बाद में जब धर्म परिवर्तन कर शादी का दबाव डालने लगा तो उसे इंसाफ के लिए सामने आना पड़ा. फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है.

रांची: मॉडल बनने का सपना लेकर बिहार के भागलपुर से रांची पहुंची युवती कथित तौर पर लव जिहाद का शिकार हो गई है. इंसाफ के लिए रांची पहुंची युवती ने आपबीती सुनाई है. इस मामले में गोंदा पुलिस ने सदर अस्पताल में पीड़िता का मेडिकल टेस्ट करवा दिया है. इसके बाद 161 के तहत थाने में बयान भी दर्ज हो चुका है. गुरुवार कोर्ट में 164 के तहत पीड़िता का बयान दर्ज होगा.

ये भी पढ़ें: Love Jihad: अदनान से अमित बने लड़के के मायाजाल में फंसी नाबालिग, किया यौन शोषण फिर कराया अबॉर्शन

पीड़िता ने बताया कि वह मॉडलिंग सीखने रांची आई थी. यश मॉडिंग संस्थान के संचालक तनवीर अख्तर से मुलाकात हुई. उसने खुद का नाम यश बताकर हिन्दू युवक के रूप में दोस्ती बढ़ायी और बाद में ब्लैकमेल करने लगा. युवती के मुताबिक तनवीर ने कुछ खिलाकर उसका अश्लील फोटो बना लिया था. इस प्रताड़ना की शुरूआत साल 2020-21 से हुई. बाद में जब लड़की को पता चला कि यश का असली नाम तनवीर है तो वह उससे पीछा छुड़ाने लगी. लेकिन तनवीर पीछा करते हुए मुंबई तक पहुंच गया. उसने धमकी दी कि अगर वह इस्लाम धर्म कबूल कर उससे निकाह नहीं करती है तो वह उसके अश्लील तस्वीरों को वायरल कर देगा.

युवती ने कहा कि वह धीरे-धीरे धर्म परिवर्तन करने के लिए फोर्स करने लगा. आज नौबत ऐसी आ गई है कि उसके परिवार की भी जान पर बन आई है. इसी वजह से उसे मुंबई से रांची आना पड़ा. युवती ने बताया कि पूर्व में मुंबई में जीरो एफआईआर करवाया था. चूकि आरोपी कांके इलाके में कोचिंग चलाता था, इसलिए गोंदा पुलिस ने मामले को टेकओवर कर लिया है. युवती का आरोप है कि तनवीर इस बात का लालच देता था कि तुम मिडिल क्लास की फैमिली से बिलॉन्ग करती हो, इसलिए स्ट्रगल की मत सोचो. मेरी कंपनी में 50 प्रतिशत का पार्टनर बन जाओ. लेकिन इससे पहले तुम्हें मुझसे धर्म बदलकर शादी करनी होगी. युवती ने कहा कि लगातार हालात बिगड़ने पर इंसाफ की लड़ाई के लिए रांची आना पड़ा. वह अपने धर्म के बारे में अच्छी बातें और दूसरे धर्म के बारे में गलत बातें करता था. युवती का कहना है कि उसे इंसाफ चाहिए.

युवती ने पूर्व में भी मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. तब तनवीर ने दोबारा ऐसा नहीं करने का भरोसा दिलाया था. इसी आधार पर उसने शिकायत वापस ले लिया था. युवती के मुताबिक जब वह मॉडलिंग का क्रैश कोर्स करने रांची आई थी, तब यश बनकर उसने उसका यौन शोषण किया. वह उसके चंगुल में फंसती चली गई. बाद में जब धर्म परिवर्तन कर शादी का दबाव डालने लगा तो उसे इंसाफ के लिए सामने आना पड़ा. फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.