ETV Bharat / state

ककरिया खरीद केंद्र पर लटका ताला, चार दिन से धान बेचने का इंतजार कर रहे किसान - paddy purchasing center in ranchi

lock hanging at Kakaria paddy purchasing center in ranchi
धान क्रय केंद्र
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 2:13 PM IST

13:35 March 31

ककरिया खरीद केंद्र पर लटका ताला, चार दिन से धान बेचने का इंतजार कर रहे किसान

देखें पूरी खबर

बेड़ोः रांची जिले के लापुंग प्रखंड के ककरिया लैंपस स्थित धान क्रय केंद्र में किसानों के धान की खरीद न होने से किसान परेशान हैं. आज धान खरीदारी का आखिरी दिन है और धान क्रय केंद्र पर ताला लटका है. चार दिन से कई किसानों का धान नहीं खरीदा जा सका है, जबकि कई किसान ट्रैक्टर में धान लाद कर खड़े हैं. इधर खरीद का आखिरी दिन होने से किसान चिंतित हैं.

ये भी पढ़ें-31 मार्च 2020 को मिला था झारखंड में कोरोना का पहला मरीज, तब से अब तक का दौर रहा चुनौतीपूर्ण

इस संबंध में अकमरोमा गांव के किसान क्षत्रेश्वर गोप, संतु साहू, सुरेश साहू ने कहा कि चार दिन पहले से हम लोगों का धान ट्रैक्टर में लदा है. हमलोग विभाग के निर्देश पर धान बेचने के लिए धान क्रय केंद्र पर आए थे. कुछ किसानों को शनिवार को ही धान ले कर आने के लिए कहा गया था. आज धान खरीद का अंतिम दिन होने के कारण हम लोगों की चिंता बढ़ गई है. चार दिनों का किराया भी देना पड़ रहा है.

कर्मचारियों पर लगाया उगाही का आरोप

वहीं सुरेश साहू ने कहा कि जो किसान केंद्र के कर्मचारी को पैसा देता है, उसी का धान खरीदा जाता है. बाकी लोगों को परेशान किया जा रहा है. इस सबंध में किसानों ने लैंपस प्रभारी सह जन सेवक सोहराब खलील पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इसी के कारण ककरिया लैंपस में धान की खरीदारी नहीं हो पाई है. लैंपस प्रभारी और बीएसओ विजय रंजन तिर्की से फोन पर बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी. 

13:35 March 31

ककरिया खरीद केंद्र पर लटका ताला, चार दिन से धान बेचने का इंतजार कर रहे किसान

देखें पूरी खबर

बेड़ोः रांची जिले के लापुंग प्रखंड के ककरिया लैंपस स्थित धान क्रय केंद्र में किसानों के धान की खरीद न होने से किसान परेशान हैं. आज धान खरीदारी का आखिरी दिन है और धान क्रय केंद्र पर ताला लटका है. चार दिन से कई किसानों का धान नहीं खरीदा जा सका है, जबकि कई किसान ट्रैक्टर में धान लाद कर खड़े हैं. इधर खरीद का आखिरी दिन होने से किसान चिंतित हैं.

ये भी पढ़ें-31 मार्च 2020 को मिला था झारखंड में कोरोना का पहला मरीज, तब से अब तक का दौर रहा चुनौतीपूर्ण

इस संबंध में अकमरोमा गांव के किसान क्षत्रेश्वर गोप, संतु साहू, सुरेश साहू ने कहा कि चार दिन पहले से हम लोगों का धान ट्रैक्टर में लदा है. हमलोग विभाग के निर्देश पर धान बेचने के लिए धान क्रय केंद्र पर आए थे. कुछ किसानों को शनिवार को ही धान ले कर आने के लिए कहा गया था. आज धान खरीद का अंतिम दिन होने के कारण हम लोगों की चिंता बढ़ गई है. चार दिनों का किराया भी देना पड़ रहा है.

कर्मचारियों पर लगाया उगाही का आरोप

वहीं सुरेश साहू ने कहा कि जो किसान केंद्र के कर्मचारी को पैसा देता है, उसी का धान खरीदा जाता है. बाकी लोगों को परेशान किया जा रहा है. इस सबंध में किसानों ने लैंपस प्रभारी सह जन सेवक सोहराब खलील पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इसी के कारण ककरिया लैंपस में धान की खरीदारी नहीं हो पाई है. लैंपस प्रभारी और बीएसओ विजय रंजन तिर्की से फोन पर बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी. 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.