रांची: पूरे हिंदपीढ़ी इलाके को कंटेनमेंट जोन से बाहर निकालने के लिए सैकड़ों लोग धरना पर बैठ गए हैं. पुलिस के सामने ही आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया. रांची के सीनियर पुलिस अधिकारी और एसडीओ ने लोगों को समझाया. जानकारी के अनुसार हिंदपीढ़ी में ही एक युवक की इलाज के अभाव में मौत हो गई है. इस वजह से भी स्थानीय लोग आक्रोशित हैं.
पुलिस के ऊपर पत्थरबाजी
रांची के हिंदपीढ़ी में एक युवक की मौत के बाद बुधवार को स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. करीब ढाई घंटे तक पूरे हिंदपीढ़ी में बवाल होता रहा. इस दौरान सरफराज चौक पर पुलिस के ऊपर पत्थरबाजी भी की गई. पत्थरबाजी के दौरान पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा. हिंदपीढ़ी के लोगों की मांग है कि उनके पूरे इलाके को एक साथ कंटेनमेंट जोन से बाहर निकाला जाए. इसी मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा.
ये भी पढ़ें-उत्कृष्ट सेवा देने के लिए हजारीबाग का निजी अस्पताल झारखंड में हुआ टॉप, देश में मिला 10वां स्थान
क्या है पूरा मामला
हिंदपीढ़ी के लोगों का गुस्सा उस समय फूट पड़ा, जब वहां रहने वाले 20 वर्षीय मोहम्मद आसिफ की इलाज के अभाव में मौत हो गई. आसिफ को अपेंडिक्स था, जिसका इलाज एक स्थानीय अस्पताल में चल रहा था. मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल ने आसिफ को बुखार हो जाने के बाद इलाज से इन्कार करते हुए उसका कोरोना जांच करवाने को कहा था. इसी दौरान घर जाने के समय अपेंडिक्स फटने की वजह से आसिफ की मौत हो गई. जैसे ही स्थानीय लोगों को आसिफ की मौत की सूचना मिली वो आक्रोशित हो गए.
सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी
लोगों का कहना है कि अगर आसिफ का इलाका कंटेनमेंट जोन में नहीं होता तो उसे कोई दिक्कत नहीं आती और उसकी जान बच जाती. जैसे-जैसे आसिफ की मौत की बात हिंदपीढ़ी इलाके में फैली. वैसे-वैसे लोग हिंदपीढ़ी में बने कंट्रोल रूम के बाहर जमा हो गए. हजारों की संख्या में भीड़ ने एकसाथ बैठकर धरना देना शुरू किया और सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान जो भी अधिकारी लोगों को समझाने जाते. भीड़ उसी से उलझ जाती थी. किसी तरह रांची के डीसी, एसएसपी और दूसरे अधिकारियों ने मिलकर भीड़ को समझाया और उन्हें वापस भेजा.
ये भी पढ़ें-28 मई से मैट्रिक और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का होगा मूल्यांकन, सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान
क्या कहते हैं डीसी
रांची डीसी राय महिमापत रे ने बताया कि हिंदपीढ़ी में जांच और सर्वे का काम जारी है. स्वास्थ्य विभाग के तरफ से जो गाइडलाइंस दिए गए हैं, उन्हीं का पालन करते हुए पहले कुछ इलाकों को कंटेनमेंट जोन से बाहर किया जाएगा, लेकिन अगर लोग इस तरह कानून हाथ में लेंगे तो उनपर कार्रवाई की जाएगी. आसिफ के मौत को लेकर रांची डीसी ने कहा कि इसकी उच्चस्तरीय जांच करवाई जाएगी. जो कोई भी इस मामले में दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी.
कानून हाथ में न ले जनता
मौके पर पहुंचे रांची के सीनियर एसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि कानून सम्मत जो भी कार्रवाई है, वह हिंदपीढ़ी के लिए की जा रही है. लोग अनावश्यक रूप से दबाव डालकर कंटेनमेंट जोन से कई इलाकों को मुक्त नहीं करा सकते हैं. जैसे-जैसे रिपोर्ट आएगी. उसी के हिसाब से इलाके को कंटेनमेंट जोन से बाहर किया जाएगा.