ETV Bharat / state

Ranchi News: झारखंड में अपना जनाधार बढ़ाने में जुटी लोजपा, कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के लिए दिया गया मंत्र

झारखंड में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए लोक जनशक्ति पार्टी के नेता अभी से तैयारियों में जुट गए. लोजपा का उद्देश्य झारखंड में अपना जनाधार बढ़ाना है, ताकि आगागी चुनाव में पार्टी को फायदा हो सके.

http://10.10.50.75//jharkhand/26-March-2023/jh-ran-01-avb-ljp-7203712_26032023183223_2603f_1679835743_396.jpg
LJP Working Committee Meeting Held In Ranchi
author img

By

Published : Mar 26, 2023, 9:23 PM IST

रांची: आगामी चुनाव को देखते हुए लोक जनशक्ति पार्टी भी तैयारियों में जुट गई है. इसको लेकर रविवार को निवारनपुर स्थित कार्यालय में लोजपा की कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई. जिसमें जिले के साथ और प्रदेश भर के कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान नेताओं ने कहा कि झारखंड में जनता के बीच नए विकल्प के रूप में लोक जनशक्ति पार्टी उभर कर सामने आएगी.
ये भी पढे़ं-एनडीए के साथ चुनाव लड़ेगी लोजपा, झारखंड प्रदेश अध्यक्ष ने किया एलान
कार्यकर्ताओं को बैठक में दिए गए कई दिशा निर्देशः इस मौके पर लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष बिरेंद्र प्रधान ने कहा कि रविवार की बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को कई दिशा-निर्देश दिए गए हैं. चिराग पासवान के आगामी कार्यक्रम को लेकर भी कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है, ताकि लोक जनशक्ति पार्टी का झारखंड में जनाधार बढ़ सके.
चिराग पासवान जल्द धनबाद दौरे पर आएंगेः उन्होंने कहा कि जल्द ही लोक जनशक्ति पार्टी के सर्वोत्तम नेता चिराग पासवान धनबाद दौरे पर झारखंड आएंगे. जहां पर वो लोगों को यह बताने का काम करेंगे कि किस प्रकार से दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के लिए लोक जनशक्ति पार्टी झारखंड में काम करेगी.
विभिन्न मुद्दों को लेकर धरना-प्रदर्शन करने की बनायी गई रणनीतिः नई कार्यसमिति की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जनता की समस्याओं के लिए किस प्रकार से धरना प्रदर्शन करना है और किन-किन मुद्दों पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा.वहीं बैठक में आए कार्यकर्ताओं को यह भी निर्देश दिया गया कि हर जिले के महत्वपूर्ण जगह पर पार्टी का झंडा और बैनर स्थायी रूप से लगाया जाए, ताकि लोगों की नजरों में पार्टी की कार्यक्रमों की जानकारी मिलती रहे.
चुनाव को लेकर संभावित प्रत्याशियों के नामों की हुई चर्चाः बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव को लेकर सभी क्षेत्रों में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की सूची और सहमति को लेकर भी चर्चा की गई.इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष बिरेंद्र प्रधान ने कहा कि प्रत्येक दिन प्रदेश और जिला स्तर पर बैठक की जाएगी. जिसमें क्षेत्र के सभी कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहेंगे.
झारखंड में जनाधार बढ़ाने की कोशिश में लोजपाः गौरतलब है कि लोक जनशक्ति पार्टी की स्थिति बिहार में ठीक है. इसी को देखते हुए बिहार से सटे राज्य झारखंड में भी लोजपा अपना जनाधार बढ़ाने के लिए प्रयास कर रही है. अब देखने वाली बात होगी कि लोक जनशक्ति पार्टी के नेताओं का यह प्रयास आगामी चुनाव में क्या रंग लाता है.

रांची: आगामी चुनाव को देखते हुए लोक जनशक्ति पार्टी भी तैयारियों में जुट गई है. इसको लेकर रविवार को निवारनपुर स्थित कार्यालय में लोजपा की कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई. जिसमें जिले के साथ और प्रदेश भर के कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान नेताओं ने कहा कि झारखंड में जनता के बीच नए विकल्प के रूप में लोक जनशक्ति पार्टी उभर कर सामने आएगी.
ये भी पढे़ं-एनडीए के साथ चुनाव लड़ेगी लोजपा, झारखंड प्रदेश अध्यक्ष ने किया एलान
कार्यकर्ताओं को बैठक में दिए गए कई दिशा निर्देशः इस मौके पर लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष बिरेंद्र प्रधान ने कहा कि रविवार की बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को कई दिशा-निर्देश दिए गए हैं. चिराग पासवान के आगामी कार्यक्रम को लेकर भी कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है, ताकि लोक जनशक्ति पार्टी का झारखंड में जनाधार बढ़ सके.
चिराग पासवान जल्द धनबाद दौरे पर आएंगेः उन्होंने कहा कि जल्द ही लोक जनशक्ति पार्टी के सर्वोत्तम नेता चिराग पासवान धनबाद दौरे पर झारखंड आएंगे. जहां पर वो लोगों को यह बताने का काम करेंगे कि किस प्रकार से दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के लिए लोक जनशक्ति पार्टी झारखंड में काम करेगी.
विभिन्न मुद्दों को लेकर धरना-प्रदर्शन करने की बनायी गई रणनीतिः नई कार्यसमिति की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जनता की समस्याओं के लिए किस प्रकार से धरना प्रदर्शन करना है और किन-किन मुद्दों पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा.वहीं बैठक में आए कार्यकर्ताओं को यह भी निर्देश दिया गया कि हर जिले के महत्वपूर्ण जगह पर पार्टी का झंडा और बैनर स्थायी रूप से लगाया जाए, ताकि लोगों की नजरों में पार्टी की कार्यक्रमों की जानकारी मिलती रहे.
चुनाव को लेकर संभावित प्रत्याशियों के नामों की हुई चर्चाः बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव को लेकर सभी क्षेत्रों में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की सूची और सहमति को लेकर भी चर्चा की गई.इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष बिरेंद्र प्रधान ने कहा कि प्रत्येक दिन प्रदेश और जिला स्तर पर बैठक की जाएगी. जिसमें क्षेत्र के सभी कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहेंगे.
झारखंड में जनाधार बढ़ाने की कोशिश में लोजपाः गौरतलब है कि लोक जनशक्ति पार्टी की स्थिति बिहार में ठीक है. इसी को देखते हुए बिहार से सटे राज्य झारखंड में भी लोजपा अपना जनाधार बढ़ाने के लिए प्रयास कर रही है. अब देखने वाली बात होगी कि लोक जनशक्ति पार्टी के नेताओं का यह प्रयास आगामी चुनाव में क्या रंग लाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.