ETV Bharat / state

झारखंड में शुक्रवार को मिले 305 कोरोना संक्रमित मरीज, कुल आंकड़े हुए 5,110 - झारखंड में कोरोना

भारत सहित पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है. भारत की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10,09,381 के पार कर गई है. देश में 3,45,681 लोगों का उपचार चल रहा है, जबकि अब तक 6,37,646 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं, इस महामारी में अब तक 25,664 मरीजों की मौत हो चुकी है.

LIVE UPDATES OF CORONA PATIENTS IN JHARKHAND ON 17TH JULY
झारखंड में कोरोना का कहर
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 5:44 PM IST

Updated : Jul 18, 2020, 12:11 PM IST

रांची: झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शुक्रवार को राज्य में 305 मरीज पाए गए. वहीं 64 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे. प्रदेश में 4 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. राज्य में सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 2,487 हो गई है. कोरोना के कुल मामले 5,110 हो गए हैं. इनमें कुल 2,577 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्‍य में अबतक 46 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें 29 मौत इसी महीने हुई है.

ये भी पढ़ें- रांचीः आईएमए ने कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या पर जताई चिंता, सरकार से की ये अपील

बता दें कि शुक्रवार को 5,151 लोगों के सैंपल की जांच की गई. झारखंड में अब तक कुल 2,02506 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की बात करें तो यह 50.56% है. वहीं राज्य में मृत्यु दर 0.90% हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिलामरीजस्वस्थमौत
बोकारो108452
चतरा20268
देवघर90561
धनबाद3421847
दुमका3418
पूर्वी सिंहभूम7743497
गढ़वा23797
गिरिडीह188964
गोड्डा3482
गुमला141981
हजारीबाग3892015
जामताड़ा4028
खूंटी42311
कोडरमा3362042
लातेहार18366
लोहरदगा13358
पाकुड़11231
पलामू11494
रामगढ़233134 1
रांची6662139
साहिबगंज82192
सरायकेला11763
सिमडेगा3853581
पश्चिमी सिंहभूम12864 1
कुल5,1102,57746
Note: राज्य में अभी कुल 2,487 एक्टिव कोरोना केस हैं.

रांची: झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शुक्रवार को राज्य में 305 मरीज पाए गए. वहीं 64 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे. प्रदेश में 4 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. राज्य में सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 2,487 हो गई है. कोरोना के कुल मामले 5,110 हो गए हैं. इनमें कुल 2,577 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्‍य में अबतक 46 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें 29 मौत इसी महीने हुई है.

ये भी पढ़ें- रांचीः आईएमए ने कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या पर जताई चिंता, सरकार से की ये अपील

बता दें कि शुक्रवार को 5,151 लोगों के सैंपल की जांच की गई. झारखंड में अब तक कुल 2,02506 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की बात करें तो यह 50.56% है. वहीं राज्य में मृत्यु दर 0.90% हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिलामरीजस्वस्थमौत
बोकारो108452
चतरा20268
देवघर90561
धनबाद3421847
दुमका3418
पूर्वी सिंहभूम7743497
गढ़वा23797
गिरिडीह188964
गोड्डा3482
गुमला141981
हजारीबाग3892015
जामताड़ा4028
खूंटी42311
कोडरमा3362042
लातेहार18366
लोहरदगा13358
पाकुड़11231
पलामू11494
रामगढ़233134 1
रांची6662139
साहिबगंज82192
सरायकेला11763
सिमडेगा3853581
पश्चिमी सिंहभूम12864 1
कुल5,1102,57746
Note: राज्य में अभी कुल 2,487 एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Jul 18, 2020, 12:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.