रांचीः पिछले15 महीनों से शिक्षा विभाग द्वारा साक्षरता कर्मियों का वेतन नहीं दिया गया है. इससे खफा होकर राज्य भर के साक्षरता कर्मचारी राजधानी के मोरहाबादी मैदान से राजभवन तक एक रैली निकाली. रैली के दौरान साक्षरता कर्मियों ने शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
यह भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: गोड्डा में JDU ने किया चुनावी अभियान का शंखनाद, राज्य सरकार पर साधा निशाना
वेतन भुगतान की मांग
पिछले कई महीनों से राज्य भर के साक्षरता कर्मी वेतन भुगतान की मांग के साथ ही समायोजित करने की मांग को लेकर आंदोलनरत है. विभिन्न कैबिनेट मंत्रियों के आवास के घेराव कार्यक्रम के अलावा साक्षरता कर्मी राजभवन के समक्ष धरना भी दे चुके हैं, लेकिन इनकी मांगों की ओर विभागीय पदाधिकारियों का ध्यान फिलहाल नहीं है. इसी से आक्रोशित होकर एक बार फिर राज्य भर के साक्षरता कर्मी रांची के मोरहाबादी मैदान में जुटे. राजभवन तक पैदल मार्च कर विभाग के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया. मौके पर कर्मचारियों ने कहा कि पिछले 15 महीनों से उन्हें वेतन नहीं दिया गया है, लेकिन सरकार अभी भी उनसे काम ले रही है. नई शिक्षा नीति के तहत इन कर्मचारियों को सरकार हटाना चाहती है, लेकिन यह हरगिज होने नहीं दिया जाएगा.