ETV Bharat / state

शिक्षा विभाग और दूरदर्शन के बीच एग्रीमेंट, सरकारी स्कूलों के बच्चों को पढ़ाएगा दूरदर्शन - साक्षरता विभाग ने दूरदर्शन के माध्यम पढ़ाएगा

साक्षरता विभाग ने दूरदर्शन के माध्यम से विद्यार्थियों तक पठन-पाठन की सामग्री मुहैया कराने का निर्णय लिया है. इसे लेकर शिक्षा विभाग और दूरदर्शन के बीच एक करार भी किया गया है. पढ़ाई 11 मई से 10 जून तक जारी रहेगी. सप्ताहिक छुट्टी को छोड़कर सोमवार से शुक्रवार तक रोजाना दो पारियों में 3 घंटे तक पढ़ाई होगी.

literacy department decided to provide reading material
शिक्षा विभाग और दूरदर्शन के बीच एग्रीमेंट
author img

By

Published : May 7, 2020, 11:35 AM IST

रांची: लॉकडाउन के दौरान शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों के बच्चों को व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए पढ़ाई करवाया जा रहा था. लेकिन यह नाकाफी साबित हो रहा था. ग्रामीण क्षेत्रों तक व्हाट्सएप के जरिए पढ़ाई कराना सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा था. लेकिन अब स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने दूरदर्शन के माध्यम से विद्यार्थियों तक पठन-पाठन की सामग्री मुहैया कराने का निर्णय लिया है. इसे लेकर शिक्षा विभाग और दूरदर्शन के बीच एक करार भी किया गया है.

पढ़ाई 11 मई से 10 जून तक जारी

स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग के पहल पर दूरदर्शन के साथ इस संबंध में विचार-विमर्श किया गया. फिर इसे लेकर एक करार भी किया गया. पढ़ाई 11 मई से 10 जून तक जारी रहेगी. सप्ताहिक छुट्टी को छोड़कर सोमवार से शुक्रवार तक रोजाना दो पारियों में 3 घंटे तक पढ़ाई होगी. विभाग का सोच है कि टेलीविजन के माध्यम से विद्यार्थियों तक पठन-पाठन के सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी. डिजिटल तरीके से विद्यार्थियों को पढ़ाई जाने की कोशिश होगी. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद और दूरदर्शन के बीच इसे लेकर करार किया गया है. सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक और दोपहर 1:00 से 2:00 तक इसका सीधा प्रसारण दूरदर्शन पर किया जाएगा .

1 घंटे का प्रसारण निशुल्क

एग्रीमेंट के तहत दूरदर्शन प्रत्येक दिन 1 घंटे का प्रसारण निशुल्क करेगा. जबकि 2 घंटे के लिए विभाग से दूरदर्शन द्वारा 12, 000 और 18% जीएसटी के साथ 14,160 प्रतिदिन के आधार पर लेगा. वहीं, 1 महीने में 2,83, 200 का भुगतान स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग को दूरदर्शन को करना होगा. राज्य परियोजना निदेशक उमाशंकर सिंह ने डिजिटल कंटेंट तैयार करने के लिए 6 लोगों की तकनीकी कमेटी की गठन भी की है.

पढ़ें-NTSE में डीपीएस और श्यामली के विद्यार्थियों का परचम, किया बेहतर प्रदर्शन

आकाशवाणी और यूट्यूब की भी ले जाएगी मदद

वहीं, इससे जुड़े तमाम कंटेंट जोकि दूरदर्शन पर प्रसारित होगी. उसे यूट्यूब पर भी डाला जाएगा. ताकि एंड्राइड मोबाइल सेट यूज करने वाले अभिभावक अपने बच्चों तक डिजिटल कंटेंट पहुंचा सके. आकाशवाणी के माध्यम से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक भी शिक्षकों की लेक्चर विद्यार्थियों तक पहुंचाने की कोशिश होगी.

दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले पठन-पाठन की शेड्यूल

10:00 से 10:30 बजे तक यूनिसेफ द्वारा तैयार किया गया मीना मंच और जीवन कौशल आधारित प्रसारण किया जाएगा .10:30 बजे से 11:00 बजे तक पहली से पांचवी के लिए विषय वस्तु और सिलेबस संबंधित प्रसारण होगी. वहीं, 11:00 बजे से 12:00 बजे तक छठी से 9वीं और 11वीं कक्षा के लिए विषय वस्तु के अलावे सिलेबस पर आधारित पठन-पाठन की सामग्री प्रसारित की जाएगी .जबकि 1:00 बजे से 2:00 बजे तक 10वीं और 12वीं के लिए विषय वस्तु और शिक्षकों का लेक्चर प्रसारित किया जाएगा.

रांची: लॉकडाउन के दौरान शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों के बच्चों को व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए पढ़ाई करवाया जा रहा था. लेकिन यह नाकाफी साबित हो रहा था. ग्रामीण क्षेत्रों तक व्हाट्सएप के जरिए पढ़ाई कराना सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा था. लेकिन अब स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने दूरदर्शन के माध्यम से विद्यार्थियों तक पठन-पाठन की सामग्री मुहैया कराने का निर्णय लिया है. इसे लेकर शिक्षा विभाग और दूरदर्शन के बीच एक करार भी किया गया है.

पढ़ाई 11 मई से 10 जून तक जारी

स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग के पहल पर दूरदर्शन के साथ इस संबंध में विचार-विमर्श किया गया. फिर इसे लेकर एक करार भी किया गया. पढ़ाई 11 मई से 10 जून तक जारी रहेगी. सप्ताहिक छुट्टी को छोड़कर सोमवार से शुक्रवार तक रोजाना दो पारियों में 3 घंटे तक पढ़ाई होगी. विभाग का सोच है कि टेलीविजन के माध्यम से विद्यार्थियों तक पठन-पाठन के सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी. डिजिटल तरीके से विद्यार्थियों को पढ़ाई जाने की कोशिश होगी. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद और दूरदर्शन के बीच इसे लेकर करार किया गया है. सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक और दोपहर 1:00 से 2:00 तक इसका सीधा प्रसारण दूरदर्शन पर किया जाएगा .

1 घंटे का प्रसारण निशुल्क

एग्रीमेंट के तहत दूरदर्शन प्रत्येक दिन 1 घंटे का प्रसारण निशुल्क करेगा. जबकि 2 घंटे के लिए विभाग से दूरदर्शन द्वारा 12, 000 और 18% जीएसटी के साथ 14,160 प्रतिदिन के आधार पर लेगा. वहीं, 1 महीने में 2,83, 200 का भुगतान स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग को दूरदर्शन को करना होगा. राज्य परियोजना निदेशक उमाशंकर सिंह ने डिजिटल कंटेंट तैयार करने के लिए 6 लोगों की तकनीकी कमेटी की गठन भी की है.

पढ़ें-NTSE में डीपीएस और श्यामली के विद्यार्थियों का परचम, किया बेहतर प्रदर्शन

आकाशवाणी और यूट्यूब की भी ले जाएगी मदद

वहीं, इससे जुड़े तमाम कंटेंट जोकि दूरदर्शन पर प्रसारित होगी. उसे यूट्यूब पर भी डाला जाएगा. ताकि एंड्राइड मोबाइल सेट यूज करने वाले अभिभावक अपने बच्चों तक डिजिटल कंटेंट पहुंचा सके. आकाशवाणी के माध्यम से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक भी शिक्षकों की लेक्चर विद्यार्थियों तक पहुंचाने की कोशिश होगी.

दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले पठन-पाठन की शेड्यूल

10:00 से 10:30 बजे तक यूनिसेफ द्वारा तैयार किया गया मीना मंच और जीवन कौशल आधारित प्रसारण किया जाएगा .10:30 बजे से 11:00 बजे तक पहली से पांचवी के लिए विषय वस्तु और सिलेबस संबंधित प्रसारण होगी. वहीं, 11:00 बजे से 12:00 बजे तक छठी से 9वीं और 11वीं कक्षा के लिए विषय वस्तु के अलावे सिलेबस पर आधारित पठन-पाठन की सामग्री प्रसारित की जाएगी .जबकि 1:00 बजे से 2:00 बजे तक 10वीं और 12वीं के लिए विषय वस्तु और शिक्षकों का लेक्चर प्रसारित किया जाएगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.