रांची: झारखंड में अब शराब पहले से सस्ती मिलेगी. कोरोना काल में 10% लगने वाले टैक्स को राज्य सरकार ने वापस ले लिया है. राज्य सरकार के उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है.
ये भी पढ़ें-नीरज सिन्हा बने झारखंड के नए DGP, एमवी राव हटाए गए
राज्य सरकार के इस फैसले से शराब व्यवसायियों को राहत बड़ी राहत मिली है. इससे अब शराब व्यवसायियों को शराब खरीदने में 10% कम टैक्स देना होगा. इससे उपभोक्ताओं पर बोझ कम पड़ेगा. इससे उपभोक्ताओं को सस्ते दर पर शराब मिलेगी. इससे पहले कोरोना काल में राज्य के राजस्व को बढ़ाने के लिए उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने शराब व्यापारियों पर 10% अतिरिक्त टैक्स लगा दिया था.