रांची: चक्रवाती तूफान यास का झारखंड में व्यापक प्रभाव दिख रहा है. राजधानी रांची सहित राज्य के सभी जिलों में कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार झारखंड में 27 मई को चक्रवाती तूफान यास के कारण तेज हवा के साथ भारी बारिश होगी. यास के कारण आम जनजीवन पर खासा प्रभाव पड़ा है. राजधानी रांची के कई निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं. तेज हवा के कारण कई जगहों पर पेड़ गिर गए जिसके कारण घंटों बिजली बाधित रही. एनडीआरएफ टीम की तरफ स्थिति को सामान्य करने में जुटी है.
यह भी पढ़ें: ओडिशा तट से टकराने के बाद कमजोर पड़ा 'यास', झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट
अलर्ट पर आपदा प्रबंधन विभाग की टीम
राज्य सरकार ने चक्रवाती तूफान को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. चक्रवाती तूफान यास के कारण होने वाले जानमाल की क्षति की आशंका को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने गाइडलाइन जारी कर इसकी मॉनिटरिंग में जुटी हुई है. तूफान के कारण सड़कों पर पेड़ गिरने की स्थिति में आवश्यक कदम उठाने, ऑक्सीजन प्रोडक्शन और ऑक्सीजन रीफिलिंग इकाइयों के साथ-साथ अन्य आवश्यक सामग्री की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश आपदा प्रबंधन की तरफ से दिया गया है. इसके अलावा लोगों को घरों में रहने और पेड़ के नीचे नहीं रहने की अपील की गई है. जिला स्तर पर सभी उपायुक्त को निचले इलाके खासकर नदी किनारे रहने वाले लोगों को आश्रय स्थल बनाकर रखने को कहा गया है.
27 मई को भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार 27 मई को पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम के साथ-साथ राजधानी रांची और आसपास के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. वहीं, 28 मई को गुमला, लातेहार, लोहरदगा, पलामू, गढ़वा, चतरा में भारी बारिश की आशंका है. 29 मई से राज्य में चक्रवाती तूफान यास का असर खत्म होने लगेगा.