रांची: न्यायपालिका आमजनों को न्याय देती है. इसके अलावा मौजूदा समय में आमजनों को न्यायिक सुविधा और लाभ के साथ सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी पहुंचाने का काम कर रही है. झालसा के निर्देश पर डालसा की तरफ से जिला के सभी प्रखंड मुख्यालयों में लीगल सर्विस सह सशक्तिकरण कैंप का आयोजन किया गया है.
कांके प्रखंड मुख्यालय में कार्यक्रम का आयोजन
इसके तहत कांके प्रखंड मुख्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका लाभ लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग इस कैंप में पहुंचे. कैंप में आम लोगों को झालसा के 6 योजनाओं की जानकारी दी गई. इसके साथ ही सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया जा रहा है. जो लोग सरकारी योजना से वंचित हैं, उन्हें फॉर्म भरवाकर तुरंत लाभ दिया जा रहा है.
चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाएं
आमजनों के लिए सरकार की तरफ से कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, लेकिन इसकी जानकारी के अभाव में लोग लाभ से वंचित रह जाते हैं. वैसे लोगों को जानकारी देकर योजना का लाभ दिया जा रहा है. इससे लाभुक बेहद खुश नजर आ रहे हैं. सुकन्या योजना का लाभ लेने पहुंची एक लाभुक के मुताबिक प्रखंड स्तर में इस तरह का आयोजन हमेशा होना चाहिए. इनका कहना है कि सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आम लोगों को प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है. जब इससे थक जाते हैं तो दलालों के चुंगल में फंस जाते हैं, जिसके कारण योजना का सही लाभ लाभुकों तक नहीं पहुंच पाता है.
इसे भी पढ़ें-बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने सीएम हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, खनिज विकास निगम में अनियमितता की जानकारी दी
डालसा ने आयोजित किया कैंप
जिला प्रशासन के सहयोग से डालसा ने यह कैंप आयोजित किया. जिसे प्रभावी बनाने के लिए डालसा के अध्यक्ष शह न्याययुक्त नवनीत कुमार की तरफ से प्रखंड स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए. जिसकी मॉनिटरिंग ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट ने की ताकि कैंप में पहुंचे अधिकतर लोगों को लाभ प्रदान किया जा सके.