रांची: 22 जनवरी 2023 को मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम अयोध्या में नये भव्य मंदिर में विराजमान होंगे. इस दिन को लेकर देशवासियों में खुशी का माहौल है. हर कोई अपने-अपने तरीके से इस कार्यक्रम में हिस्सा लेना चाहता है. कहीं राम कथा का आयोजन किया जा रहा है तो कहीं राम झांकी की तैयारी की जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देशवासियों से 22 जनवरी को अपने-अपने घरों में दीये जलाने के आह्वान के बाद दीयों की मांग भी काफी बढ़ गई है.
बांटे जा रहे दीये: रांची सांसद संजय सेठ ने जहां 05 लाख दीये बांटने की घोषणा की है, वहीं राष्ट्रीय युवा शक्ति ने एक लाख दीये बांटने की घोषणा की है. इसे रांची के हर घर तक पहुंचाने की योजना बनायी गयी है. राष्ट्रीय युवा शक्ति के अध्यक्ष उत्तम यादव का कहना है कि हमारे आदर्श 22 जनवरी को अपने नये घर में विराजमान होने जा रहे हैं, यह सनातन धर्म के अनुयायियों के लिए बहुत बड़ा दिन है. इसलिए 01 लाख दीपक घर-घर वितरित किये जायेंगे.
इसके अलावा आम लोग और छोटे-बड़े संगठन भी अपने आसपास के लोगों के बीच दीये बांट रहे हैं. इसलिए मिट्टी के दीयों की मांग काफी बढ़ गई है. मांग बढ़ने से दीयों की कीमत पर असर पड़ना भी स्वाभाविक है. 60 पैसे में मिलने वाला छोटा सा दीया अब दोगुनी कीमत 1 रुपये 20 पैसे पर बिक रहा है. इसी प्रकार मध्यम आकार का दीया 01 रूपये के स्थान पर 02 रूपये तथा बड़ा दीया 10 रूपये प्रति किलो की दर से बेचा जा रहा है.
दूसरे जिले से भी मंगाए जा रहे दीये: पुरानी रांची कुम्हारटोली के योगेन्द्र प्रजापति कहते हैं कि एक तो मौसम खराब है, दूसरे जनवरी माह में दीये की इतनी मांग कभी नहीं थी. अब मांग को पूरा करने के लिए ग्रामीण इलाकों, हजारीबाग, चतरा, रामगढ़ जिले से दीया मंगवाना पड़ रहा है, स्वाभाविक है कि कीमतें बढ़ेंगी. खराब मौसम के बावजूद कुम्हार दिन-रात दीये बनाने में लगे हुए हैं, ताकि कोई भी रामभक्त छूट न जाए जो 22 जनवरी को दीया जलाना चाहे और उसे दीया न मिले.
यह भी पढ़ें: जमशेदपुर में कुम्हार बना रहे राम नाम का दीया, लोगों में बढ़ी डिमांड
यह भी पढ़ें: कुछ ऐसी दिखेगी भगवान राम की नई मूर्ति!, 18 जनवरी को नए भवन में होगी स्थापित
यह भी पढ़ें: विश्व कप विजेता कप्तान एमएस धोनी को मिला राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण, तस्वीर आई सामने