रांची: चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद के जेल मैनुअल उल्लंघन के मामले पर सुनवाई टल गई है. अब अगली सुनवाई 5 मार्च को होगी.
ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा का बजट सत्रः कोविड-19 के गाइडलाइन का रखा जा रहा है ख्याल
सुनवाई में क्या हुआ?
हाई कोर्ट के न्यायाधीश एके सिंह की अदालत में लालू प्रसाद की याचिका पर सुनवाई के दौरान राज्य सरकार के अपर महाधिवक्ता आशुतोष आनंद ने अदालत को बताया कि रिम्स की ओर से लालू प्रसाद की स्वास्थ्य रिपोर्ट पेश की गई है, लेकिन अदालत ने इसे ऑन रिकॉर्ड नहीं पाया. अदालत ने उन्हें फिर से स्वास्थ्य रिपोर्ट पेश करने को कहा है, साथ ही मामले की अगली सुनवाई के लिए 5 मार्च की तारीख निर्धारित की गई है.
जानें पूरा मामला
पहले लालू प्रसाद की जमानत याचिका की सुनवाई के दौरान सीबीआई की ओर से अदालत को बताया गया था कि लालू प्रसाद जेल मैनुअल का उल्लंघन कर रहे हैं. इसके बाद अदालत ने राज्य सरकार को लालू प्रसाद के जेल मैनुअल उल्लंघन और स्वास्थ्य रिपोर्ट पेश करने को कहा था. उसी आदेश के आलोक में रिम्स की ओर से रिपोर्ट पेश की गई थी, लेकिन ऑन रिकॉर्ड नहीं होने के चलते उन्हें फिर से रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है.