रांची: चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता और रिम्स में इलाजरत लालू यादव की किडनी रिम्स के डॉक्टरों के लिए चिंता का सबब बन गया है. लालू यादव का इलाज कर रहे डॉ उमेश प्रसाद ने बताया कि उनकी किडनी थर्ड स्टेज में है. इसके साथ ही लालू यादव शूगर और ब्लड प्रेशर से समेत कई बीमारियों से ग्रसित हैं.
लालू यादव को भेजा जा सकता है एम्स
डॉ उमेश प्रसाद ने कहा कि किडनी को लेकर एक और ओपिनियन लेना जरूरी है. इसके लिए उन्हें दिल्ली स्थित एम्स में भेजा जा सकता है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से लालू यादव की पिछली जांच में किडनी की समस्या बरकरार है, ऐसे में यह जरूरी है कि एक बार किडनी विशेषज्ञ से जांच कराई जाए. ताकि हमलोगों को भी यह पता चले कि जो इलाज कर रहे हैं वह सही दिशा में कितना जा पा रहा है.
ये भी पढ़ें- रिम्स में लालू यादव से मिले शत्रुघ्न सिन्हा, बिहार में विपक्षी एकता को बताया जरूरी
कानूनी प्रक्रिया से होगा गुजरना
इसके लिए सैद्धांतिक सहमति बनी है कि उन्हें एम्स भेजा जाना चाहिए. हालांकि इसके लिए लालू यादव को कानूनी प्रक्रिया से गुजरना होगा. जिसे पूरा करने में 15 दिन से एक माह तक लग सकता है. डॉ उमेश प्रसाद ने कहा कि लालू यादव के इलाज को लेकर एक बार एम्स से राय-मशविरा लेना जरूरी है. ताकि हम डॉक्टरों के साथ-साथ परिजन और प्रशंसक भी संतुष्ट हो सकें.