ETV Bharat / state

AIIMS के डॉक्टर की सलाह पर ही बाहर होंगे लालू, जानें क्या है वजह

author img

By

Published : Apr 17, 2021, 5:09 PM IST

लालू प्रसाद को हाई कोर्ट से जमानत मिलने की खबर के बाद जेल प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. हाई कोर्ट की कॉपी मिलने के बाद लालू प्रसाद को जेल से रिहा करने की औपचारिकता की जायेगी. जेल आईजी बीरेंद्र भूषण की मानें तो लालू प्रसाद को रांची लाने की आवश्यकता नहीं है.

Lalu will be out on advice of AIIMS doctor
AIIMS के डॉक्टर की सलाह पर ही बाहर होंगे लालू

रांची: दुमका ट्रेजरी से जुड़े चारा घोटाला केस में हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का जेल से बाहर निकलने का रास्ता साफ हो गया है. लालू फिलहाल दिल्ली एम्स में भर्ती हैं. जेल प्रबंधन की ओर से रिहा करने के बाद एम्स में इलाजरत लालू प्रसाद का सभी मेडिकल खर्च निजी हो जायेगा. एम्स के डॉक्टर की सलाह पर लालू निकलेंगे. राजद समर्थकों का मानना है कि रिहाई के बाबजूद एम्स के डॉक्टर की सलाह पर ही लालू प्रसाद बाहर निकलेंगे. कोरोना के कारण संक्रमण का खतरा सभी को है. झारखंड प्रदेश राजद अध्यक्ष अभय सिंह ने कहा कि कोरोना के कारण सादगीपूर्ण ढंग से जमानत मिलने की खुशी राजद कार्यकर्ता मना रहे हैं.

जानकारी देते लालू के वकील

ये भी पढ़ें-लालू यादव के लिए खुशखबरी, झारखंड हाई कोर्ट से मिली जमानत

बेल बांड भरकर रिलीज आर्डर के लिए किया जायेगा प्रे

हाई कोर्ट का ऑर्डर कॉपी मिलते ही सीबीआई कोर्ट में बेल बॉन्ड भरने के बाद संभावना यह जताई जा रही है कि लालू प्रसाद को जेल अथॉरिटी की ओर से मंगलवार तक रिलीज ऑर्डर भेजकर दिल्ली एम्स से ही रिहा कर दें. लालू के वकील अनंत कुमार की मानें तो हाई कोर्ट के ऑर्डर कॉपी के बाद उन लोगों की ओर से निचली अदालत में बेल बॉन्ड भरकर रिलीज ऑर्डर के लिए कहा जाएगा.

ये भी पढ़ें-लालू यादव की जमानत पर RJD प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह की प्रतिक्रिया

जेल प्रबंधन ने की तैयारी शुरू

इधर, लालू प्रसाद को हाई कोर्ट से जमानत मिलने की खबर के बाद जेल प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. हाई कोर्ट की कॉपी मिलने के बाद लालू प्रसाद को जेल से रिहा करने की औपचारिकता की जायेगी. जेल आईजी बीरेंद्र भूषण की मानें तो लालू प्रसाद को रांची लाने की आवश्यकता नहीं है. न्यायालय के आदेश कॉपी मिलने के बाद एम्स निदेशक को जेल प्रबंधन लालू प्रसाद की कस्टडी खत्म होने की सूचना से अवगत कराते हुए दिल्ली एम्स से ही रिहा कर दिया जायेगा. इसके लिए जेल प्रबंधन एक टीम भी दिल्ली भेजेगा.

रांची: दुमका ट्रेजरी से जुड़े चारा घोटाला केस में हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का जेल से बाहर निकलने का रास्ता साफ हो गया है. लालू फिलहाल दिल्ली एम्स में भर्ती हैं. जेल प्रबंधन की ओर से रिहा करने के बाद एम्स में इलाजरत लालू प्रसाद का सभी मेडिकल खर्च निजी हो जायेगा. एम्स के डॉक्टर की सलाह पर लालू निकलेंगे. राजद समर्थकों का मानना है कि रिहाई के बाबजूद एम्स के डॉक्टर की सलाह पर ही लालू प्रसाद बाहर निकलेंगे. कोरोना के कारण संक्रमण का खतरा सभी को है. झारखंड प्रदेश राजद अध्यक्ष अभय सिंह ने कहा कि कोरोना के कारण सादगीपूर्ण ढंग से जमानत मिलने की खुशी राजद कार्यकर्ता मना रहे हैं.

जानकारी देते लालू के वकील

ये भी पढ़ें-लालू यादव के लिए खुशखबरी, झारखंड हाई कोर्ट से मिली जमानत

बेल बांड भरकर रिलीज आर्डर के लिए किया जायेगा प्रे

हाई कोर्ट का ऑर्डर कॉपी मिलते ही सीबीआई कोर्ट में बेल बॉन्ड भरने के बाद संभावना यह जताई जा रही है कि लालू प्रसाद को जेल अथॉरिटी की ओर से मंगलवार तक रिलीज ऑर्डर भेजकर दिल्ली एम्स से ही रिहा कर दें. लालू के वकील अनंत कुमार की मानें तो हाई कोर्ट के ऑर्डर कॉपी के बाद उन लोगों की ओर से निचली अदालत में बेल बॉन्ड भरकर रिलीज ऑर्डर के लिए कहा जाएगा.

ये भी पढ़ें-लालू यादव की जमानत पर RJD प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह की प्रतिक्रिया

जेल प्रबंधन ने की तैयारी शुरू

इधर, लालू प्रसाद को हाई कोर्ट से जमानत मिलने की खबर के बाद जेल प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. हाई कोर्ट की कॉपी मिलने के बाद लालू प्रसाद को जेल से रिहा करने की औपचारिकता की जायेगी. जेल आईजी बीरेंद्र भूषण की मानें तो लालू प्रसाद को रांची लाने की आवश्यकता नहीं है. न्यायालय के आदेश कॉपी मिलने के बाद एम्स निदेशक को जेल प्रबंधन लालू प्रसाद की कस्टडी खत्म होने की सूचना से अवगत कराते हुए दिल्ली एम्स से ही रिहा कर दिया जायेगा. इसके लिए जेल प्रबंधन एक टीम भी दिल्ली भेजेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.