रांचीः रांची के सदर थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रीयल एरिया कोकर में एक ब्रेड बनाने वाली कंपनी में कार्यरत मजदूर पर लिफ्ट गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई है. मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के पुरुलिया निवासी गोरांग सरकार के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार गोरांग रांची में रहकर ब्रेड बनाने वाली कंपनी में मजदूरी करता था. हालांकि घटना के बाद कंपनी प्रबंधन ने घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी. घटना शुक्रवार की देर रात हुई थी.
ये भी पढ़ें-रांची में फायरिंगः अज्ञात अपराधियों ने दो युवक को मारी गोली, एक की मौत
दूसरे दिन शव के साथ साथी मजदूरों और परिजनों ने किया प्रदर्शनः वहीं घटना के दूसरे दिन शनिवार की शाम मजदूरों ने गोरांग सरकार के शव के साथ कंपनी में जमकर प्रदर्शन किया और मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग की. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
शुक्रवार की रात काम करने के दौरान घायल हुआ था मजदूरः पुलिस की पूछताछ में प्रदर्शन कर रहे साथी मजदूरों ने बताया कि शुक्रवार की रात गोरांग सरकार कंपनी में काम कर रहा था. जिस स्थान पर मजदूर काम कर रहा था, उसी के ऊपर से एक लिफ्ट मजदूर पर ही गिर गया. जिसमें गोरांग गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद आनन-फानन में गोरांग को रिम्स ले जाया गया. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने जांच के बाद मजदूर को मृत घोषित कर दिया.
लिखित आवेदन मिलने का पुलिस कर रही इंतजारः रिम्स में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन शनिवार की शाम शव लेकर कंपनी पहुंच गए. मामले की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना की पुलिस और कंपनी के मालिक भी पहुंचे. पुलिस के अनुसार मजदूरों ने इस संबंध में अब तक लिखित आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं घटना के बाद कंपनी के कर्मचारियों में काफी आक्रोश है.