कोडरमा: चंदवारा थाना क्षेत्र के घोरवा टांड में नक्सली संगठन के नाम पर पोस्टर चिपकाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. 10 मई की रात को चिपकाए गए पोस्टर में एक परिवार को किसी प्रकार उत्सव नहीं मनाने को लेकर धमकी दी गई थी.
तीन आरोपी गिरफ्तार
नक्सली संगठन टीपीसी के नाम पर पोस्टर चिपकाने के आरोप में पुलिस ने मुकेश कुमार, धनजीत कुमार रजक और रामाशीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है, तीनों आरोपी चौपारण, चिलोडीह और रतवारा के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक घंटों पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों ने अपने गुनाह को स्वीकार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों को चंदवारा थाना में FRI दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.