रांची: राजधानी रांची के सिल्ली थाना क्षेत्र में मंगलवार को हुए मुखिया पति के हत्या मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार को सिल्ली प्रखंड के गोड़ाडीह पंचायत की मुखिया सावना देवी और उनके पति श्रवण मुंडा पर जानलेवा हमला किया गया था, हमले में श्रवण मुंडा की मौत हो गई थी, जबकि मुखिया घायल हो गई थी.
ये भी पढ़ें: Latehar Crime News: एक तरफा प्रेम प्रसंग में हुई थी पूर्व नक्सली के पुत्र की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार: मुखिया और उसके पति पर उसके ही गांव के रहने वाले रविंद्र मुंडा ने हमला किया था. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से हत्या में प्रयोग किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया है. रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने एक रिश्तेदार के घर पर जाकर छिप गया था. टेक्निकल सेल के जरिए मिली जानकारी के बाद उसे बुधवार को गिरफ्तार किया गया है.
गलत नियत से आया था घर: मुखिया सावना देवी ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया है कि रविंद्र उसके प्रति गलत नजर रखता था. मंगलवार को भी वह अचानक उसके घर में आ गया और कहने लगा कि वह उससे बात क्यों नहीं करती है. विरोध करने पर उसने मुखिया सावना देवी पर हमला बोल दिया. इसी बीच मुखिया के पति श्रवण मुंडा भी मौके पर पहुंच गए. जब उन्होंने रविंद्र को पकड़ने की कोशिश की तो उसने अपने हाथ में लिए हुए चाकू से ताबड़तोड़ रविंद्र पर कई वार कर दिए. और मौके से फरार हो गया गंभीर रूप से घायल रविंद्र को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
जांच अभी जारी है: रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि हत्याकांड की तफ्तीश अभी भी जारी है. गिरफ्तार आरोपी ने यह बताया है कि वह सावना को पसंद करता था. क्योंकि इस हमले में मुखिया भी बुरी तरह से जख्मी हुई है. पुलिस उसके ठीक होने का इंतजार कर रही है ताकि उसका बयान भी दर्ज किया जा सके.