रांची: बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से एक युवती की किडनैपिंग की कोशिश की गई. हालांकि पुलिस की तत्परता से युवती बच गई. आरोपी कैब चालक भी पुलिस के शिकंजे में आ चुका है.
ये भी पढ़ेंः Bird Flu in Ranchi: रांची में इंफेक्टेड जोन में मुर्गियों को मारने का अभियान शुरू, 21 दिन तक व्यापार पर रोक
दरअसल बेंगलुरु से आई युवती ने एयरपोर्ट पर सरकारी बस स्टैंड जाने के लिए एक कैब बुक किया. एयरपोर्ट पर लगे कैब पर लड़की जैसे ही बैठी, वैसे ही कैब चालक ने लड़की को गाड़ी के अंदर बंधक बना लिया और उससे ज्यादा पैसे की मांग करने लगा. लेकिन युवती ने आनन-फानन में अपने एक मित्र को फोन लगाया और पूरी घटना की जानकारी दी. पीड़िता की दोस्त ने रांची एयरपोर्ट थाने की पुलिस को जानकारी दी. जिसके बाद रांची पुलिस की टीम ने तुरंत ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कैब चालक के गाड़ी के नंबर को ट्रेस किया.
घटना को लेकर रांची एयरपोर्ट थाना प्रभारी आनंद कुमार ने बताया कि कैब चालक युवती को डराने का भी प्रयास कर रहा था, ताकि डर से उसकी सारी बात मान जाए और उसे पैसे मिल सके. एयरपोर्ट थाना इंचार्ज आनंद कुमार ने बताया कि युवती को जैसे ही लगा कि ड्राइवर उसे ब्लैकमेल कर डराने की कोशिश कर रहा है. वैसे ही युवती ने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद कार चालक ने युवती को कडरू के पास उतार दिया और वहां से फरार हो गया.
युवती के मिलने पर पुलिस ने उससे सारी घटना की जानकारी ली. फिर उसके बाद आरोपी ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी. आरोपी ड्राइवर की तस्वीर एयरपोर्ट के आसपास के दुकानदारों को दिखाया गया. जिसमें यह पता चला कि वह डोरंडा का रहने वाला है. पुलिस ने काफी छानबीन के बाद ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि एयरपोर्ट के बाहर लगी कई ऐसी गाड़ियां हैं जिसका डिटेल एयरपोर्ट प्रबंधन और प्रशासन के पास नहीं रहता है. पूरी घटना में रांची एयरपोर्ट की पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उसे जेल भेजने की भी तैयारी की जा रही है.