रांची: खूंटी के कोचांग ग्राम प्रधान सुखराम मुंडा हत्याकांड का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया है. हत्याकांड में शामिल दो माओवादी समर्थक सांदू मुंडा और देवसाय पूर्ति को हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पिछले साल कोचांग में हुए गैंगरेप का विरोध करने के कारण ग्राम प्रधान सुखराम मुंडा की हत्या नक्सलियों ने कर दी थी. घटना में पीएलएफआई और माओवादी समर्थक शामिल थे. अड़की थाना क्षेत्र के बोहंडा इलाके से दोनों माओवादी समर्थक आरोपियों की गिरफ्तारी की गई. हत्या, अपहरण और स्कूटी में आग लगाने के मामलों में अड़की थाना में 4 मामले दर्ज है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 देशी कट्टा, 2 गोली, भाकपा माओवादी के कई पर्चे, नक्सली साहित्य , बैनर और पिट्ठू बैग बरामद किया है.
ये भी देखें- अनूठी पहल: बेटे की शादी में दिव्यांग बच्चों और वृद्ध आश्रम के बुजुर्गों को खिलाया खाना
खूंटी पुलिस की छापेमारी टीम में एएसपी अनुराग राज, एसडीपीओ आशीष कुमार महली, एसएसबी समादेष्टा के वासुदेव दास, सीआरपीएफ 157 बटालियन के बिरबांकी के जितेंद्र कुमार सिंह, कोरबा के अजित कुमार सिंह, राधेश्याम दस, अड़की थाना प्रभारी विक्रांत कुमार और एसएसबी उलिहातू टीम में शामिल थे.