पलामूः कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी बैकवर्ड नाम लेते हैं मगर काम फॉरवर्ड का करते है और पीएम अमीर लोगो को झारखंड सौंपना चाहते है. मल्लिकार्जुन खड़गे पलामू के छतरपुर और मनातू में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. छतरपुर में पार्टी के प्रत्याशी राधाकृष्ण किशोर और मनातू में पांकी विधानसभा से प्रत्याशी लाल सूरज के पक्ष के जनसभा कर रहे थे.
जनसभा को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी बोलते हैं कि वह बैकवर्ड हैं और वह बैकवर्ड का नाम भी लेते हैं मगर काम फॉरवर्ड का करते है. ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण का मामला संसद से पास हो कर नरेंद्र मोदी के पास है मगर अभी तक उसका कुछ हुआ नहीं है. नरेंद्र मोदी पैसे वालों की मदद करते है और दलितों को कुचलने वालें को सपोर्ट करते हैं.
झारखंड देश के अमीर लोगो को सौपना चाहते भी नरेंद्र मोदी
मल्लिकार्जुन खड़गे ने पलामू में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी देश के अमीर लोगो को झारखंड सौंप देना चाहते हैं लेकिन झारखंड के लोग स्वाभिमानी हैं, ऐसा नही होने देंंगे.
उन्होंने कहा कि 10 वर्ष से नरेन्द्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री हैं, क्या देश में गरीबी खत्म हो गई है. यह झूठ बोलने वाले लोग हैं लेकिन जनता झूठ को पकड़ लेती है. टीवी में भगवान के कम पर पीएम मोदी के अधिक दर्शन होते हैं. उन्होंने झूठ बोलने वालों को अपनी फौज में भर्ती किया हुआ है. कांग्रेस पार्टी गरीबों के लिए लड़ती है और लड़ती रहेगी. उन्होंने आगे कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने झूठ बोला है कि किसानो कि आय को दोगुना करेंगे. यह सभी चोरी करते है, चोरी से एमएलए को खरीदते है.
ये भी पढ़ें:
पहले चरण के रण की तैयारी, मतदान के लिए व्यापक प्रबंध!
पलामू में ग्रामीण बैंक से लाखों की चोरी, सेफ का ताला तोड़ चोरों ने दिया वारदात को अंजाम
पलामू में 227 मतदान केन्द्रों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना, 12 पोलिंग बूथ को किया गया रिलोकेट