ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: बेटियों की सुरक्षा में सेंध लगाया तो यमराज अगले चौराहे पर इंतजार करेगा, माफियाओं को जहन्नुम की यात्रा पर भेजा गया- सीएम योगी - JHARKHAND VIDHAN SABHA CHUNAV 2024

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पलामू के हुसैनाबाद और पांकी विधानसभा में से एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा किया.

up-cm-yogi-adityanath-addressed-election-meeting-palamu
पलामू चुनावी सभा में योगी आदित्यानाथ (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 11, 2024, 6:19 PM IST

Updated : Nov 11, 2024, 6:25 PM IST

पलामू: पहले चरण चुनाव प्रचार के आखिरी दिन हुसैनाबाद, पांकी और डालटनगंज में योगी आदित्यनाथ एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा किया. उन्होंने कहा कि राजद, झामुमो व कांग्रेस की गठबंधन सरकार विकास नहीं विनाश के दूत हैं. जिन्होंने पांच साल तक झारखंड के बालू, जंगल सहित स्वाभिमान को भी बेचा है.

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने पलामू के हुसैनाबाद में पार्टी के प्रत्याशी कमलेश सिंह, पांकी में डॉक्टर शशिभूषण मेहता, डालटनगंज में प्रत्याशी आलोक चौरसिया के पक्ष में जनसभा की. डालटनगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज झारखंड में कई तरह के माफियाओं का राज है. उत्तर प्रदेश में सबको पता है माफियाओं को जहन्नुम की यात्रा पर भेजा गया है. आगे उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अगर बेटियों की सुरक्षा में सेंध लगाया तो अगले चौराहे पर यमराज उनकी टिकट काटने के लिए तैयार रहेगा.

सभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ (ईटीवी भारत)

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा में अपने भाषण के दौरान झारखंड सरकार और इंडिया ब्लॉक पर गंभीर आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि आज झारखंड में लैंड जेहाद, लव जेहाद, खनन जेहाद फैला हुआ है. कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा और राष्ट्रीय जनता दल का मतलब समस्या पैदा करने वाले दल है.

सोमवार को हुसैनाबाद के कर्पूरी मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुणगान किया. वहीं हेमंत सोरेन की गठबंधन वाली सरकार के खिलाफ जमकर बरसे हैं. सीएम योगी ने कहा कि यूपी में कई स्थानों का नाम बदलने का काम किया है. यहां भी भाजपा की सरकार बनने पर हुसैनाबाद का नाम रामनगर करेंगे. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी कमलेश कुमार सिंह की तारीफ की. सीएम योगी ने कहा कि बटे तो कटे थे, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे. उन्होंने सभी से हिंदुत्व व संस्कृति की रक्षा के लिए वोट की अपील की है.

बांग्लादेशी घुसपैठ पर बोले सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि झारखंड में राजद, झामुमो और कांग्रेस गठबंधन की सरकार आने के बाद से बांग्लादेशी-रोंहिग्या का घुसपैठ शुरू हो गया है. जिसके कारण यहां का भौगोलिक परिदृश्य बदल रहा है. अब यहां लैंड जिहाद और लव जिहाद चल रहे हैं. इसलिए भविष्य में सुरक्षित रहना चाहते हैं. सीएम योगी ने कहा कि हमारा उद्देश्य सबका साथ सबका विकास करना है. जबकि राजद, कांग्रेस और झामुमो की इंडिया गठबंधन भ्रष्टाचार के फरिश्ते हैं. जिन्होंने शासन में भ्रष्टाचार को बढ़ाया है. यही कारण है कि झारखंड में बालू, कोयला और भूमि घोटाले हो रहे हैं.

सरकार बनने के साथ बनेगा जिला- कमलेश

सभा को भाजपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में डबल इंजन की सरकार के गठन के साथ जपला जिला बनेगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह उन्होंने अपने दो कार्यकाल के दौरान जो विकास की लकीर खींची है, उसे आगे बढ़ाने का काम करेंगे. इस दौरान भाजपा के युवा नेता सूर्या सिंह ने कहा कि हिन्दू बड़ा भाई था है और रहेगा. अगर किसी को दिक्कत है तो होती रहे.

सूर्या सिंह ने कहा कि हिंदुस्तान में भगवान का नाम नहीं रहेगा, तो क्या पाकिस्तान और सऊदी अरब में रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि एक भारत में ही हिंदू सबसे बड़ी संख्या में है. हिंदुत्व की बात करना अगर किसी को ठीक नहीं लगता, तो लगता रहे. उन्होंने कहा कि हिंदुत्व की बात वह करेंगे व अपनी संस्कृति की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाएंगे.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: पहले चरण के लिए आज खत्म हो जाएगा चुनाव प्रचार, पांच जिलों के 225 बूथों पर हेलीड्रॉप किए जाएंगे चुनावकर्मी

Jharkhand Election 2024: पहले चरण के रण की तैयारी, मतदान के लिए व्यापक प्रबंध!

Jharkhand Election 2024: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ आज पहुंचेंगे पलामू, भाजपा प्रत्याशी के लिए करेंगे चुनाव प्रचार

पलामू: पहले चरण चुनाव प्रचार के आखिरी दिन हुसैनाबाद, पांकी और डालटनगंज में योगी आदित्यनाथ एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा किया. उन्होंने कहा कि राजद, झामुमो व कांग्रेस की गठबंधन सरकार विकास नहीं विनाश के दूत हैं. जिन्होंने पांच साल तक झारखंड के बालू, जंगल सहित स्वाभिमान को भी बेचा है.

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने पलामू के हुसैनाबाद में पार्टी के प्रत्याशी कमलेश सिंह, पांकी में डॉक्टर शशिभूषण मेहता, डालटनगंज में प्रत्याशी आलोक चौरसिया के पक्ष में जनसभा की. डालटनगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज झारखंड में कई तरह के माफियाओं का राज है. उत्तर प्रदेश में सबको पता है माफियाओं को जहन्नुम की यात्रा पर भेजा गया है. आगे उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अगर बेटियों की सुरक्षा में सेंध लगाया तो अगले चौराहे पर यमराज उनकी टिकट काटने के लिए तैयार रहेगा.

सभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ (ईटीवी भारत)

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा में अपने भाषण के दौरान झारखंड सरकार और इंडिया ब्लॉक पर गंभीर आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि आज झारखंड में लैंड जेहाद, लव जेहाद, खनन जेहाद फैला हुआ है. कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा और राष्ट्रीय जनता दल का मतलब समस्या पैदा करने वाले दल है.

सोमवार को हुसैनाबाद के कर्पूरी मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुणगान किया. वहीं हेमंत सोरेन की गठबंधन वाली सरकार के खिलाफ जमकर बरसे हैं. सीएम योगी ने कहा कि यूपी में कई स्थानों का नाम बदलने का काम किया है. यहां भी भाजपा की सरकार बनने पर हुसैनाबाद का नाम रामनगर करेंगे. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी कमलेश कुमार सिंह की तारीफ की. सीएम योगी ने कहा कि बटे तो कटे थे, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे. उन्होंने सभी से हिंदुत्व व संस्कृति की रक्षा के लिए वोट की अपील की है.

बांग्लादेशी घुसपैठ पर बोले सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि झारखंड में राजद, झामुमो और कांग्रेस गठबंधन की सरकार आने के बाद से बांग्लादेशी-रोंहिग्या का घुसपैठ शुरू हो गया है. जिसके कारण यहां का भौगोलिक परिदृश्य बदल रहा है. अब यहां लैंड जिहाद और लव जिहाद चल रहे हैं. इसलिए भविष्य में सुरक्षित रहना चाहते हैं. सीएम योगी ने कहा कि हमारा उद्देश्य सबका साथ सबका विकास करना है. जबकि राजद, कांग्रेस और झामुमो की इंडिया गठबंधन भ्रष्टाचार के फरिश्ते हैं. जिन्होंने शासन में भ्रष्टाचार को बढ़ाया है. यही कारण है कि झारखंड में बालू, कोयला और भूमि घोटाले हो रहे हैं.

सरकार बनने के साथ बनेगा जिला- कमलेश

सभा को भाजपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में डबल इंजन की सरकार के गठन के साथ जपला जिला बनेगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह उन्होंने अपने दो कार्यकाल के दौरान जो विकास की लकीर खींची है, उसे आगे बढ़ाने का काम करेंगे. इस दौरान भाजपा के युवा नेता सूर्या सिंह ने कहा कि हिन्दू बड़ा भाई था है और रहेगा. अगर किसी को दिक्कत है तो होती रहे.

सूर्या सिंह ने कहा कि हिंदुस्तान में भगवान का नाम नहीं रहेगा, तो क्या पाकिस्तान और सऊदी अरब में रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि एक भारत में ही हिंदू सबसे बड़ी संख्या में है. हिंदुत्व की बात करना अगर किसी को ठीक नहीं लगता, तो लगता रहे. उन्होंने कहा कि हिंदुत्व की बात वह करेंगे व अपनी संस्कृति की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाएंगे.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: पहले चरण के लिए आज खत्म हो जाएगा चुनाव प्रचार, पांच जिलों के 225 बूथों पर हेलीड्रॉप किए जाएंगे चुनावकर्मी

Jharkhand Election 2024: पहले चरण के रण की तैयारी, मतदान के लिए व्यापक प्रबंध!

Jharkhand Election 2024: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ आज पहुंचेंगे पलामू, भाजपा प्रत्याशी के लिए करेंगे चुनाव प्रचार

Last Updated : Nov 11, 2024, 6:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.