गढ़वा:जिले के भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के नगर उंटारी प्रखंड के गोसाईबाग मैदान में सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनावी सभा को संबोधित किया. भारत माता की जय के नारे से योगी आदित्यनाथ ने अपना भाषण शुरू किया. इस दौरान उन्होंने जमकर विपक्ष पर निशाना साधा.
झारखंड में कमल खिलने का किया दावा
श्रीबंशीधर भगवान की पावन धरा को प्रणाम करते हुए योगी ने कहा कि आज प्रथम चरण के चुनाव के लिए प्रचार बंद होगा. उन्होंने कहा कि आज दुनिया के हर राजनीतिज्ञ विशेषज्ञ बोल रहे हैं कि 23 नवंबर को झारखंड में भाजपा का कमल खिलेगा. उन्होंने कहा कि आपने भी हरियाणा का चुनाव परिणाम देखा है. हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी है.
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा का मतलब विकास, सुरक्षा, सुशासन और विरासत है. उन्होंने कहा कि बेहतरीन समन्वय के साथ कोई काम कर सकता है तो वह पीएम मोदी के नेतृत्व में सिर्फ भाजपा कर सकती है.
सीएम योगी ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना
उन्होंने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक ओर पीएम मोदी के नेतृत्व में लोक कल्याणकारी काम हो रहे हैं और दूसरी ओर झारखंड में मंत्री और उनके रिश्तेदार लूट मचाए हुए हैं. पर्व-त्योहार भी शांतिपूर्ण नहीं बीत रहा है. किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले साढ़े चार वर्षों से हम फ्री में राशन दे रहे हैं, आवास योजना में चार करोड़ रुपये दिए गए हैं, वहीं 10 करोड़ गरीबों को उज्ज्वला, शौचालय, गरीब किसानों को सम्मान निधि देकर पीएम मोदी ने गारंटी दी है. उन्होंने कहा कि मोदी जी का वादा है कि 70 वर्ष के ऊपर के हर व्यक्ति को प्रतिवर्ष 5 लाख का बीमा होगा, फ्री में उपचार होगा. उन्होंने सभा में मौजूद जनता से कहा कि आप काशी जाते होंगे, विंध्याचल जाते होंगे. आपने देखा होगा कि वहां कितना बेहतरीन धाम बन गया है. अब तो अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर भी बन गया है. कांग्रेस, जेएमएम और राजद ये मंदिर कभी नहीं बनवाते.
झारखंड में पनप रहे माफियाः योगी
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां तीन ही परिवार हैं. एक रांची में बैठता है, दूसरा पटना में बैठता है और तीसरा दिल्ली में बैठता है. इन्हें किसी की चिंता नहीं है. उन्होंने कहा कि इनकी सरकार में झारखंड में माफिया पनप रहे हैं. भू-माफिया, खनन माफिया और पशु माफिया. ये सभी झारखंड को लूटने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यूपी में माफियाओं का सीधा टिकट कटता है और केवल राम नाम सत्य की आवाज निकलती है, पर माफियाओं को झारखंड में रोकने की किसी में हिम्मत नहीं है.
भानु प्रताप शाही के लिए मांगे वोट
उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम की पावन धरा से आया हूं. अयोध्या का दर्शन करवाना है. यहां से काशी और अयोध्या बहुत नजदीक है. उन्होंने जनसभा में मौजूद लोगों से भारी बहुमत से भानु प्रताप शाही को जीत दिलाने की अपील की.
योगी आदित्यनाथ का किया स्वागत
वहीं योगी आदित्यनाथ के संबोधन से पूर्व भाजपा प्रत्याशी भानु प्रताप शाही ने यूपी के सीएम को भगवान श्रीकृष्ण की चांदी की प्रतिमा भेंट की और माला पहनाकर उनका स्वागत किया.वहीं भानु प्रताप शाही ने कहा कि भवनाथपुर विधानसभा की धरती पर जब-जब महराज जी के चरण पड़े हैं, तब-तब यहां बीजेपी का कमल खिला है.
कई लोग बुलडोजर पर सवार होकर पहुंचे
वहीं सभा में योगी-योगी के नारे गूंजते रहे. उपस्थित जन समूह का योगी आदित्यनाथ ने हाथ हिलाकर अभिवादन किया. सभा स्थल पर एक दर्जन से अधिक बुलडोजर पर सवार होकर लोग पहुंचे थे. जिन्हें देखकर कर योगी आदित्यनाथ ने हल्की मुस्कान के साथ उनलोगों का भी अभिवादन किया.
ये भी पढ़ें-
Jharkhand assembly election 2024: जो गलती पांच साल पहले हुई उसे न दोहरायें- योगी आदित्यनाथ