रांची: झारखंड की धरती से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे. 21 जनवरी को रामगढ़ में नीतीश की पहली चुनावी सभा होगी, जिसे झारखंड जदयू ने नीतीश जोहार झारखंड सभा का नाम दिया है. नीतीश कुमार के कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटा झारखंड जदयू ने इसके लिए व्यापक तैयारी की है. इसी के तहत जदयू प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद खीरु महतो मंगलवार 9 जनवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले. प्रोजेक्ट भवन में दोनों नेताओं की हुई इस मुलाकात के दौरान खीरू महतो ने जहां मुख्यमंत्री को नए वर्ष की बधाई दी. वहीं, 21 जनवरी को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रामगढ़ कार्यक्रम को लेकर निमंत्रण दिया.
नीतीश कुमार हैं पीएम कैंडिडेट-खीरु महतो: झारखंड जदयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने नीतीश कुमार को पीएम कैंडिडेट होने का दावा करते हुए कहा कि मैं नहीं बल्कि पूरा देश चाहता है कि नीतीश कुमार देश का प्रधानमंत्री हों. सीटों के बंटवारे को लेकर किसी तरह की बातचीत होने से इनकार करते हुए खीरु महतो ने कहा कि 21 जनवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के झारखंड आगमन के दौरान इस संदर्भ में बातचीत होगी.
खीरू महतो ने कहा कि झारखंड में पार्टी संगठनात्मक रूप से मजबूत हो रही है. उनकी तैयारी सभी 81 विधानसभा सीट और लोकसभा की सभी 14 सीटों पर संगठन को खड़ा करने का है. उन्होंने कहा कि जब हम पूरी तरह से मजबूत हो जाएंगे तो स्वाभाविक रूप से झारखंड में भी जदयू का अपना अस्तित्व दिखने लगेगा.
नीतीश कुमार का झारखंड दौरा कई मायनों में अहम माना जा रहा है. जानकारी के मुताबिक रामगढ़ दौर के क्रम में नीतीश और हेमंत की मुलाकात भी होगी और इस दौरान लोकसभा चुनाव को लेकर भी बातचीत होगी. इन सबके बीच झारखंड जदयू आगामी लोकसभा चुनाव के दरमियान झारखंड की दो सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है. हजारीबाग और धनबाद सीट पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही जदयू के लिए राह कितना आसान होगा वह समय बतायेगा मगर जिस तरह से रामगढ़ की धरती से चुनावी सभा की शुरुआत हो रही है. उससे साफ जाहिर होता है कि हजारीबाग सीट पर हर हाल में जदयू चुनाव लड़ने की कोशिश करेगा.
ये भी पढ़ें:
रांची में हुआ जेडीयू का कार्यकर्ता मंथन, सह प्रभारी ने कहा- खोया जनाधार वापस पाएगा जदयू
झारखंड जेडीयू प्रभारी अशोक चौधरी रांची पहुंचे, चार राज्यों में हार के लिए जताई कांग्रेस पर नाराजगी
लोकसभा चुनाव में भाजपा की जेडीयू के अलावा अति पिछड़ा और ओबीसी वोट बैंक पर नजर