ETV Bharat / state

गढ़वा में गैंगवार! अपराधियों ने सरेआम की फायरिंग, एक की मौत, दूसरा घायल

गढ़वा में फायरिंग की घटना हुई है. अपराधियों ने गोली मारकर की एक युवक की हत्या कर दी.

Firing in Garhwa criminals shot youth
गढ़वा में फायरिंग की घटना के बाद मौके का जायजा लेते पुलिस पदाधिकारी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 17 hours ago

गढ़वाः जिला के नगर उंटारी थाना क्षेत्र का गोसाईबाग का मैदान मंगलवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने मोटरसाइकिल से जा रहे एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए पांच राउंड गोली दागी. इस घटना में युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं गोलीबारी की इस घटना में एक अन्य युवक को गोली लगी है.

इस वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की पहचान सतेंद्र पासवान उर्फ सत्या पासवान के रूप में की है. सत्या पासवान जिला का कुख्यात अपराधी रह चुका है. उस पर गढ़वा जिला के अलावा पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़, यूपी, बिहार के साथ-साथ झारखंड के अन्य जिलों में आपराधिक मामले दर्ज थे. इसपर पुलिस द्वारा अबतक तीन बार से अधिक सीसीए और जिला बदर की कार्रवाई की जा चुकी है.

गढ़वा में गोली मारकर एक की हत्या (ETV Bharat)

सरेआम फायरिंग की इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं कुछ इसे गैंगवार भी बता रहे हैं. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. ईटीवी भारत की टीम ने गढ़वा पुलिस अधीक्षक दीपक पांडेय से फोन पर बात की. जिसमें उन्होंने बताया कि अज्ञात अपराधियों के द्वारा की गयी फायरिंग में सत्या पासवान की मौत हो गयी है, इस हत्या को अपराधी गुटों के बीच का मामला माना जा रहा है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें- हजारीबाग में अपराधियों का तांडव, सरेआम गोली मारकर कर दी प्रखंड प्रमुख के पति की हत्या

इसे भी पढ़ें- साहिबगंज में ट्रांसपोर्टर की गोली मारकर हत्या, रुपये से भरा थैला भी ले भागे अपराधी

इसे भी पढ़ें- गढ़वा में चार अपराधी अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार, कांडी बाजार में हथियार लहराकर फैला रहे थे दहशत

गढ़वाः जिला के नगर उंटारी थाना क्षेत्र का गोसाईबाग का मैदान मंगलवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने मोटरसाइकिल से जा रहे एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए पांच राउंड गोली दागी. इस घटना में युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं गोलीबारी की इस घटना में एक अन्य युवक को गोली लगी है.

इस वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की पहचान सतेंद्र पासवान उर्फ सत्या पासवान के रूप में की है. सत्या पासवान जिला का कुख्यात अपराधी रह चुका है. उस पर गढ़वा जिला के अलावा पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़, यूपी, बिहार के साथ-साथ झारखंड के अन्य जिलों में आपराधिक मामले दर्ज थे. इसपर पुलिस द्वारा अबतक तीन बार से अधिक सीसीए और जिला बदर की कार्रवाई की जा चुकी है.

गढ़वा में गोली मारकर एक की हत्या (ETV Bharat)

सरेआम फायरिंग की इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं कुछ इसे गैंगवार भी बता रहे हैं. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. ईटीवी भारत की टीम ने गढ़वा पुलिस अधीक्षक दीपक पांडेय से फोन पर बात की. जिसमें उन्होंने बताया कि अज्ञात अपराधियों के द्वारा की गयी फायरिंग में सत्या पासवान की मौत हो गयी है, इस हत्या को अपराधी गुटों के बीच का मामला माना जा रहा है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें- हजारीबाग में अपराधियों का तांडव, सरेआम गोली मारकर कर दी प्रखंड प्रमुख के पति की हत्या

इसे भी पढ़ें- साहिबगंज में ट्रांसपोर्टर की गोली मारकर हत्या, रुपये से भरा थैला भी ले भागे अपराधी

इसे भी पढ़ें- गढ़वा में चार अपराधी अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार, कांडी बाजार में हथियार लहराकर फैला रहे थे दहशत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.