ETV Bharat / international

नॉर्थ फिलीपींस में भूकंप के झटकों से दहशत फैली, 5.6 रही तीव्रता

फिलीपींस के उत्तरी हिस्से में बुधवार को तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

Philippines Earthquake tremors spread panic magnitude over 5 strikes
नॉर्थ फिलीपींस में भूकंप के झटकों से दहशत फैली (प्रतीकात्मक फोटो) (IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 11 hours ago

मनीला: नॉर्थ फिलीपींस में आज तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.6 मापी गई. इस आपदा में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हालांकि, कुछ सड़कों और इमारतों में दरारें देखे जाने की बात सामने आई है.

जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) के अनुसार बुधवार को उत्तरी फिलीपींस में 5.6 तीव्रता का भूकंप आया. अधिकारियों ने भूकंप से होने वाली क्षति और बाद के झटकों को लेकर चेतावनी दी है. जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज के अनुसार भूकंप का केन्द्र 37 किमी (23 मील) की गहराई में था.

फिलीपीन भूकंप विज्ञान एजेंसी ने कहा कि भूकंप इलोकोस प्रांत के उत्तरी शहर बांगुई में आया. इससे लोगों में हड़कंप मच गया. धरती के हिलने से घबराए लोगों को घरों से बाहर जाते देखा गया. सड़कों पर लोग डरे सहमे नजर आए.

भूकंप से नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं मिली है. बांगुई शहर के आपदा अधिकारियों ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान की जांच की जा रही है. लोगों का कहना है कि फिलीपींस के लिहाज से यह इतना शक्तिशाली नहीं था लेकिन झटके थोड़े लंबे समय तक रहे. फिलीपींस में भूकंप का आना आम बात है. फिलीपींस तथाकथित 'रिंग ऑफ फायर' पर स्थित है. ये प्रशांत महासागर के चारों ओर ज्वालामुखियों की एक बेल्ट है जहां भूकंप आने की आशंका बनी रहती है.

ये भी पढ़ें- फिलीपींस में 7.4 तीव्रता से आया भूकंप, एक की मौत, दो घायल

मनीला: नॉर्थ फिलीपींस में आज तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.6 मापी गई. इस आपदा में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हालांकि, कुछ सड़कों और इमारतों में दरारें देखे जाने की बात सामने आई है.

जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) के अनुसार बुधवार को उत्तरी फिलीपींस में 5.6 तीव्रता का भूकंप आया. अधिकारियों ने भूकंप से होने वाली क्षति और बाद के झटकों को लेकर चेतावनी दी है. जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज के अनुसार भूकंप का केन्द्र 37 किमी (23 मील) की गहराई में था.

फिलीपीन भूकंप विज्ञान एजेंसी ने कहा कि भूकंप इलोकोस प्रांत के उत्तरी शहर बांगुई में आया. इससे लोगों में हड़कंप मच गया. धरती के हिलने से घबराए लोगों को घरों से बाहर जाते देखा गया. सड़कों पर लोग डरे सहमे नजर आए.

भूकंप से नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं मिली है. बांगुई शहर के आपदा अधिकारियों ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान की जांच की जा रही है. लोगों का कहना है कि फिलीपींस के लिहाज से यह इतना शक्तिशाली नहीं था लेकिन झटके थोड़े लंबे समय तक रहे. फिलीपींस में भूकंप का आना आम बात है. फिलीपींस तथाकथित 'रिंग ऑफ फायर' पर स्थित है. ये प्रशांत महासागर के चारों ओर ज्वालामुखियों की एक बेल्ट है जहां भूकंप आने की आशंका बनी रहती है.

ये भी पढ़ें- फिलीपींस में 7.4 तीव्रता से आया भूकंप, एक की मौत, दो घायल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.