ETV Bharat / state

पलामू में कांग्रेस मुझे उम्मीदवार बनाकर उतारे, आरजेडी से हो फ्रेंडली फाइट: कामेश्वर बैठा - झारखंड न्यूज

पलामू के पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा ने राजद पर महागठबंधन धर्म नहीं निभाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कांग्रेस को भी पलामू सीट से उम्मीदवार उतारने की सलाह दी है.

पलामू के पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा
author img

By

Published : Apr 5, 2019, 11:18 PM IST

नई दिल्लीः पलामू के पूर्व सांसद कांग्रेस नेता कामेश्वर बैठा ने महागठबंधन और राजद के बीच चतरा सीट के टकराव को गलत बताया. उन्होंने राज्य में महागठबंधन धर्म का पालन नहीं होने की बात कही है. उन्होंने कहा महागठबंधन का कोई स्वरूप रह नहीं गया है. उन्होंने चतरा से राजद के उम्मीदवार को उतारे जाने पर आपत्ति जताई.

पलामू के पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा

कामेश्वर बैठा ने खुद को पलामू से उतारे जाने की बात कहते हुए कहा कि राजद ने कांग्रेस की सीट पर उम्मीदवार उतारा है तो कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को भी पलामू से कांग्रेस का उम्मीदवार उतारना चाहिए. उन्होंने खुद को पलामू का सही उम्मीदवार बताते हुए जीतने की बात कही.

ये भी पढ़ें- सांसद से नाराज जनता ने वोट का किया बहिष्कार, कहा- पानी नहीं तो वोट नहीं

कामेश्वर बैठा ने कहा कि पलामू सीट कांग्रेस को झारखंड महागठबंधन में नहीं मिली. जिससे पलामू की जनता और खासकर वहां के दलित नाराज हैं. उन्होंने कहा कि पलामू की जनता चाहती थी कि वह सीट कांग्रेस के खाते में आये.

नई दिल्लीः पलामू के पूर्व सांसद कांग्रेस नेता कामेश्वर बैठा ने महागठबंधन और राजद के बीच चतरा सीट के टकराव को गलत बताया. उन्होंने राज्य में महागठबंधन धर्म का पालन नहीं होने की बात कही है. उन्होंने कहा महागठबंधन का कोई स्वरूप रह नहीं गया है. उन्होंने चतरा से राजद के उम्मीदवार को उतारे जाने पर आपत्ति जताई.

पलामू के पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा

कामेश्वर बैठा ने खुद को पलामू से उतारे जाने की बात कहते हुए कहा कि राजद ने कांग्रेस की सीट पर उम्मीदवार उतारा है तो कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को भी पलामू से कांग्रेस का उम्मीदवार उतारना चाहिए. उन्होंने खुद को पलामू का सही उम्मीदवार बताते हुए जीतने की बात कही.

ये भी पढ़ें- सांसद से नाराज जनता ने वोट का किया बहिष्कार, कहा- पानी नहीं तो वोट नहीं

कामेश्वर बैठा ने कहा कि पलामू सीट कांग्रेस को झारखंड महागठबंधन में नहीं मिली. जिससे पलामू की जनता और खासकर वहां के दलित नाराज हैं. उन्होंने कहा कि पलामू की जनता चाहती थी कि वह सीट कांग्रेस के खाते में आये.

Intro:पलामू में कांग्रेस मुझे उम्मीदवार बनाकर उतारे और राजद से friendly फाइट करे- कामेश्वर बैठा

नयी दिल्ली- झारखंड के पलामू से सांसद रहे और कांग्रेस नेता कामेश्वर बैठा ने कहा कि झारखंड में महागठबंधन का कोई स्वरूप रह नहीं गया है, राजद को पलामू सीट मिली थी और कांग्रेस को चतरा लेकिन महागठबंधन धर्म का राजद ने पालन नहीं किया और चतरा में राजद ने अपना उम्मीदवार दिया


Body:कामेश्वर बैठा ने कहा कि राजद ने कांग्रेस की सीट पर उम्मीदवार उतारा है इसलिए झारखंड कांग्रेस प्रभारी rpn सिंह, झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मैं आग्रह करता हूं कि पलामू में राजद के खिलाफ कांग्रेस मुझे उम्मीदवार बनाकर उतारे, अगर ऐसा हुआ तो पलामू में मैं जीत जाऊंगा



Conclusion:कामेश्वर बैठा ने कहा कि पलामू सीट कांग्रेस को झारखंड महागठबंधन में नहीं मिली इससे पलामू की जनता और खासकर वहां के दलित नाराज हैं, पलामू की जनता चाहती थी कि वह सीट कांग्रेस के खाते में आये और मुझे उम्मीदवार बनाया जाता लेकिन ऐसा हुआ नहीं, कांग्रेस के शिर्ष नेतृत्व से आग्रह कर रहा हु की पलामू में मुझे उम्मीदवार उतारे और राजद से friendly फाइट करे

पलामू में राष्ट्रीय जनता दल ने जिसे उम्मीदवार बनाया है उसे जनता सपोर्ट नहीं बकर रही, जनता मेरा समर्थन कर रही है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.