रांची: झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय महासचिव और राज्य के पूर्व खेल मंत्री बंधु तिर्की को गिरफ्तार किए जाने के बाद जेवीएम लगातार सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर रहा है. गुरूवार को जेवीएम कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी पर विरोध जताते हुए अल्बर्ट एक्का चौक पर रघुवर सरकार का पुतला दहन किया.
बुधवार को एसीबी द्वारा बंधु तिर्की को गिरफ्तार किये जाने के विरोध में जेवीएम कार्यकर्ता और नेता पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जगह-जगह सरकार के खिलाफ नारेबाजी हो रही है. वहीं, रांची विश्वविद्यालय से सैकड़ों लोग नारेबाजी करते हुए अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचे और रघुवर सरकार का पुतला फूंका. इस पुतला दहन के माध्यम से जेवीएम ने सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताया और सरकार की तानाशाही रवैया के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान जिला प्रवक्ता अनीता सिंह ने कहा कि मौजूदा सरकार झारखंड विकास मोर्चा से डरी हुई है. यही कारण है कि लगातार झूठे मुकदमों में हमारे नेताओं को फंसाने का काम कर रही है, लेकिन जनता सब कुछ जान चुकी है और आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका जवाब जरूर देगी.
ये भी पढ़ें:- 12 सितंबर को झारखंड दौरे पर होंगे प्रधानमंत्री, कांग्रेस ने बताया चुनावी हथकंडा
वहीं, जेवीएम आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर 25 सितंबर को प्रभात तारा मैदान में जनादेश समागम रैली कार्यक्रम बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में होना तय है. पार्टी लगातार जन मुद्दों को लेकर काम कर रही है और सरकार को हर तरह से घेरने की कोशिश में लगी हुई है.