ETV Bharat / state

बाबूलाल का BJP से मिलन की राह आसान, विधायक प्रदीप यादव को JVM ने किया निष्कासित - शोकॉज नोटिस का जवाब नहीं देने पर विधायक प्रदीप यादव झाविमो से निष्कासित

जेवीएम विधायक प्रदीप यादव को गुरुवार को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया. बीते 4 फरवरी को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में जेवीएम ने विधायक को शोकॉज नोटिस जारी किया था और 48 घंटे में जवाब देने को कहा था. जिसके बाद पार्टी महासचिव अभय सिंह ने प्रेस वार्ता कर प्रदीप यादव को पार्टी से बाहर कर दिया.

JVM expelled MLA Pradeep Yadav in ranchi
विधायक प्रदीप यादव
author img

By

Published : Feb 6, 2020, 7:56 PM IST

रांची: जेवीएम ने विधायक बंधु तिर्की के बाद पार्टी विधायक प्रदीप यादव को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया है. गुरुवार को जेवीएम कार्यालय में प्रेस वार्ता कर पार्टी के केंद्रीय महासचिव अभय सिंह ने इसकी जानकारी दी.

जेवीएम का प्रेस वार्ता

जेवीएम के केंद्रीय महासचिव अभय सिंह गुरुवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में पार्टी मजबूती से लड़ी और तीन विधायक चुनकर आए, लेकिन विधायक प्रदीप यादव अब पार्टी का दुष्प्रचार कर रहे हैं. जिसको लेकर पार्टी ने प्रदीप यादव से 48 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगी थी, लेकिन उन्होंने तय समय सीमा के अंदर कोई जवाब नहीं दिया. जिसके बाद जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए प्रदीप यादव को पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है.

अभय सिंह ने प्रेस वार्ता में कहा कि प्रदीप यादव पिछले दिनों कांग्रेस के आला नेताओं से मुलाकात की थी. तब ही से वे पार्टी कार्यसमिति के फैसले के विरुद्ध बयान बाजी कर रहे थे. प्रेस वार्ता के दौरान अभय ने कहा कि कोई भी व्यक्ति पार्टी से बड़ा नहीं होता, लेकिन प्रदीप यादव पार्टी लाइन से ऊपर उठने की कोशिश कर रहे थे. जिसको लेकर पार्टी उन्हें कई बार समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन उन्होंने कोई बात नहीं सुनी. ऐसे में पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए प्रदीप यादव को जेवीएम के प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है.

और पढ़ें- जमशेदपुर की जानकी को जयपुर में मिला खिताब, टाटानगर पहुंचने पर भव्य स्वागत

इधर, वहीं पार्टी के केंद्रीय महासचिव अभय सिंह ने जेवीएम के बीजेपी में विलय के सवाल पर कहा कि आगामी 11 फरवरी को केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक होनी है. पार्टी के अगली कोई भी रणनीति को लेकर पार्टी नेता बैठक कर आगे की फैसला करेंगे. बहरहाल, जेवीएम के दो विधायकों पर लगातार पार्टी से निष्कासित होना, विलय की ओर जाने का संकेत दे रहा है.

रांची: जेवीएम ने विधायक बंधु तिर्की के बाद पार्टी विधायक प्रदीप यादव को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया है. गुरुवार को जेवीएम कार्यालय में प्रेस वार्ता कर पार्टी के केंद्रीय महासचिव अभय सिंह ने इसकी जानकारी दी.

जेवीएम का प्रेस वार्ता

जेवीएम के केंद्रीय महासचिव अभय सिंह गुरुवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में पार्टी मजबूती से लड़ी और तीन विधायक चुनकर आए, लेकिन विधायक प्रदीप यादव अब पार्टी का दुष्प्रचार कर रहे हैं. जिसको लेकर पार्टी ने प्रदीप यादव से 48 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगी थी, लेकिन उन्होंने तय समय सीमा के अंदर कोई जवाब नहीं दिया. जिसके बाद जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए प्रदीप यादव को पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है.

अभय सिंह ने प्रेस वार्ता में कहा कि प्रदीप यादव पिछले दिनों कांग्रेस के आला नेताओं से मुलाकात की थी. तब ही से वे पार्टी कार्यसमिति के फैसले के विरुद्ध बयान बाजी कर रहे थे. प्रेस वार्ता के दौरान अभय ने कहा कि कोई भी व्यक्ति पार्टी से बड़ा नहीं होता, लेकिन प्रदीप यादव पार्टी लाइन से ऊपर उठने की कोशिश कर रहे थे. जिसको लेकर पार्टी उन्हें कई बार समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन उन्होंने कोई बात नहीं सुनी. ऐसे में पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए प्रदीप यादव को जेवीएम के प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है.

और पढ़ें- जमशेदपुर की जानकी को जयपुर में मिला खिताब, टाटानगर पहुंचने पर भव्य स्वागत

इधर, वहीं पार्टी के केंद्रीय महासचिव अभय सिंह ने जेवीएम के बीजेपी में विलय के सवाल पर कहा कि आगामी 11 फरवरी को केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक होनी है. पार्टी के अगली कोई भी रणनीति को लेकर पार्टी नेता बैठक कर आगे की फैसला करेंगे. बहरहाल, जेवीएम के दो विधायकों पर लगातार पार्टी से निष्कासित होना, विलय की ओर जाने का संकेत दे रहा है.

Intro:नोट- बाइट विजुअल लाइव यू से गई है

रांची.झारखंड विकास मोर्चा ने विधायक बंधु तिर्की के बाद पार्टी विधायक प्रदीप यादव को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया है। गुरुवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह ने इसकी जानकारी दी।


Body:उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ी और दो विधायक चुनकर आए। लेकिन प्रदीप यादव द्वारा पार्टी का दुष्प्रचार किया जा रहा था। जिसको लेकर उनसे 48 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया था। लेकिन उनके द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया। जिसके बाद जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के निर्देश पर प्रदीप यादव को प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया गया है।

उन्होंने कहा कि प्रदीप यादव कभी कांग्रेस के आला नेताओं से मिल रहे थे। तो कभी कार्यसमिति के फैसले के विरुद्ध बयान बाजी कर रहे थे। साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति पार्टी से बड़ा नहीं होता। लेकिन वह पार्टी लाइन से ऊपर उठने की कोशिश कर रहे थे। उन्हें कई बार समझाने का भी प्रयास किया गया। लेकिन उन्होंने कोई बात नहीं सुनी।ऐसे में पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है।


Conclusion:वहीं उन्होंने जेवीएम के बीजेपी में विलय के सवाल पर कहा कि 11 फरवरी को केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक होगी। उसमें आगे की बातें सामने आएगी और उसी में इसका जवाब मिलेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.