रांचीः जेटेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल ने रांची समाहरणालय में शुक्रवार को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के संयुक्त सचिव संदीप कुमार से मुलाकात कर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. इस दौरान जीआईपीसी के प्रशासनिक अधिकारी जयंत मिश्रा और कार्मिक विभाग के सेक्शन ऑफिसर उपस्थित थे.
जेटेट 2018 सफल अभ्यर्थियों ने मुलाकात के दौरान अपने सभी मांगों को लेकर प्राइमरी एजुकेशन के ज्वाइंट सेक्रेटरी से विस्तार से बातचीत की.
बैठक के दौरान संदीप कुमार ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि जल्द ही नियमावली बनाकर शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में सोनी कुमारी से संबंधित मामले में फैसले का इंतजार किया जा रहा है ताकि नियुक्ति प्रक्रिया सही से हो पाए.
यह भी पढ़ेंः बिहार में वोटकटवा है लोजपा, केरल सोना तस्करी मामले में इस्तीफा दें विजयन : भाजपा
संयुक्त सचिव ने कहा कि जेटेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के मामले में राज्य द्वारा विचार किया जाएगा.अनशन समाप्त करने अपील की. बैठक के दौरान जेटेट पास अभ्यर्थियों से उनकी मांगों पर घंटों विस्तार से चर्चा करने के दौरान ज्वाइंट सेक्रेटरी प्राइमरी एजुकेशन संदीप कुमार ने अपील करते हुए कहा कि आप सभी अपना अनशन समाप्त करें, जल्द ही फाइनल टीचर सेलेक्शन की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाएगी, आप सभी घर जाएं और तैयारी में लगे. प्रतिनिधिमंडल में यमुनेश कुमार, आशीष कुमार दत्त, लक्ष्मीप्रिया, रितु कुमारी पिनाकी सीट, शिक्षा, सुनिधि सोनी एवं अन्य उपस्थित थे.