रांची: साल 2021 में झारखंड लोक सेवा आयोग ने सहायक लोक अभियोजक एपीपी मुख्य परीक्षा और लेखा पदाधिकारी नियुक्ति प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. अभ्यर्थी jpsc.gov.in पर रिजल्ट देख सकते हैं.
बता दें कि इस परीक्षा में कम संख्या में अभ्यर्थियों के क्वालीफाई करने से रिक्त पदों के खिलाफ 3 गुना अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए सफल घोषित नहीं किए गए हैं. सहायक लोक अभियोजक मुख्य परीक्षा में कुल 194 अभ्यर्थी इस परीक्षा में साक्षात्कार के लिए सफल हुए हैं. इनमें 8 एससी,13 एसटी, 10 बीसी -1 और 6 अभ्यर्थी बीसी- 2 श्रेणी के है जबकि 157 अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी में हैं.
नगर विकास विभाग में लेखा पदाधिकारी की नियुक्ति के लिए प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी
जेपीएससी परीक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार लेखा पदाधिकारी की नियुक्ति के लिए आयोजित प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम भी घोषित कर दिया गया है. आयोग ने नगर विकास विभाग में लेखा पदाधिकारी के पद पर नियुक्ति को लेकर परीक्षा आयोजित किया था. इस परीक्षा में 166 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं. यह परीक्षा 16 पदों के लिए आयोजित हुई थी.