ETV Bharat / state

JPCC बिजली विभाग के खिलाफ करेगी आंदोलन, सोशल मीडिया पर लाइव विरोध कार्यक्रम से होगी शुरुआत - झारखंड में बिजली विभाग पर केस दर्ज

झारखंड में बिजली विभाग की लापरवाही से आमजनों और बिजली विभाग के कर्मियों की लगातार जान जा रही है. इसी को लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी बिजली विभाग के खिलाफ आंदोलन की तैयारी में है.

JPCC will agitate against electricity department in jharkhand
JPCC बिजली विभाग के खिलाफ करेगी आंदोलन
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 5:05 PM IST

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी बिजली विभाग की लापरवाही से आमजनों और बिजली विभाग के कर्मियों की हो रही मौत के खिलाफ चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने की तैयारी में है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने शनिवार को कहा है कि इसके तहत पहले चरण में बिजली विभाग और केईआई कंपनी के कुकृत्यों को उजागर के लिए फेसबुक, ट्वीटर और सोशल मीडिया लाइव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसके तहत सबसे पहले बिजली बोर्ड मुख्यालय समेत अन्य कार्यालयों के बाहर सोशल मीडिया पर लाइव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: झारखंड में लगातार बढ़ रहा कोरोना, अब तक 7,627 लोग संक्रमित, 76 की मौत

इसके बाद दूसरे चरण में बिजली विभाग के जिम्मेवार लापरवाह अधिकारियों के घर के बाहर कार्यक्रम आयोजित कर उनके घर के आसपास रहने वाले लोगों को भी सच्चाई से अवगत कराया जाएगा. इस क्रम में बिजली विभाग और केईएल अधिकारियों द्वारा अवैध तरीके से अर्जित की गई चल और अचल संपत्ति का भी ब्यौरा एकत्रित कर उसे सार्वजनिक किया जाएगा. वहीं, प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण कई लोगों की जान जा चुकी है और जगह-जगह जर्जर तार, गड्ढे और झुके हुए पोल दुर्घटना को आमंत्रित कर रहे हैं.

इसके खिलाफ विभिन्न थानों में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है. इस मामले में अदालत के माध्यम से भी लंबी लड़ाई लड़ने की तैयारी की जा रही है. किसी भी हाल में ऐसे दोषी अधिकारियों कर्मचारियों को छोड़ा नहीं जाएगा और उन्हें कानून के माध्यम से सजा दिलाने की कोशिश होगी. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि अगर पिछले-दो तीन दिनों में ही बिजली विभाग की लापरवाही को देखा जाए, तो राज्य के विभिन्न हिस्सों में आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. पार्टी ऐसे सभी पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने का काम करेगी.

बिजली विभाग की लापरवाही के कारण गई आलोक कुमार दुबे का भाई हुआ था जख्मी

बता दें कि राजधानी में बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे के छोटे भाई को भुगतना पड़ा था. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे के छोटे भाई गौतम दुबे 'गोपी' शुक्रवार 17 जुलाई की सुबह राजधानी रांची के कोकर चौक पर करंट लगने से जख्मी हो गए थे. आलोक दुबे ने बताया कि बिजली विभाग की घोर लापरवाही से 33 हजार वोल्ट का नंगा तार सड़क पर लटके रहने की वजह से यह हादसा हुआ था. वहीं, इसको लेकर बिजली विभाग पर कार्रवाई के लिए कांग्रेस ने CM को भी पत्र लिखा था. वहीं, विभिन्न 12 थानों में बिजली विभाग के अधिकारियों और विद्युतीकरण कार्य में जुटी केईआई कंपनी के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी बिजली विभाग की लापरवाही से आमजनों और बिजली विभाग के कर्मियों की हो रही मौत के खिलाफ चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने की तैयारी में है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने शनिवार को कहा है कि इसके तहत पहले चरण में बिजली विभाग और केईआई कंपनी के कुकृत्यों को उजागर के लिए फेसबुक, ट्वीटर और सोशल मीडिया लाइव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसके तहत सबसे पहले बिजली बोर्ड मुख्यालय समेत अन्य कार्यालयों के बाहर सोशल मीडिया पर लाइव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: झारखंड में लगातार बढ़ रहा कोरोना, अब तक 7,627 लोग संक्रमित, 76 की मौत

इसके बाद दूसरे चरण में बिजली विभाग के जिम्मेवार लापरवाह अधिकारियों के घर के बाहर कार्यक्रम आयोजित कर उनके घर के आसपास रहने वाले लोगों को भी सच्चाई से अवगत कराया जाएगा. इस क्रम में बिजली विभाग और केईएल अधिकारियों द्वारा अवैध तरीके से अर्जित की गई चल और अचल संपत्ति का भी ब्यौरा एकत्रित कर उसे सार्वजनिक किया जाएगा. वहीं, प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण कई लोगों की जान जा चुकी है और जगह-जगह जर्जर तार, गड्ढे और झुके हुए पोल दुर्घटना को आमंत्रित कर रहे हैं.

इसके खिलाफ विभिन्न थानों में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है. इस मामले में अदालत के माध्यम से भी लंबी लड़ाई लड़ने की तैयारी की जा रही है. किसी भी हाल में ऐसे दोषी अधिकारियों कर्मचारियों को छोड़ा नहीं जाएगा और उन्हें कानून के माध्यम से सजा दिलाने की कोशिश होगी. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि अगर पिछले-दो तीन दिनों में ही बिजली विभाग की लापरवाही को देखा जाए, तो राज्य के विभिन्न हिस्सों में आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. पार्टी ऐसे सभी पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने का काम करेगी.

बिजली विभाग की लापरवाही के कारण गई आलोक कुमार दुबे का भाई हुआ था जख्मी

बता दें कि राजधानी में बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे के छोटे भाई को भुगतना पड़ा था. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे के छोटे भाई गौतम दुबे 'गोपी' शुक्रवार 17 जुलाई की सुबह राजधानी रांची के कोकर चौक पर करंट लगने से जख्मी हो गए थे. आलोक दुबे ने बताया कि बिजली विभाग की घोर लापरवाही से 33 हजार वोल्ट का नंगा तार सड़क पर लटके रहने की वजह से यह हादसा हुआ था. वहीं, इसको लेकर बिजली विभाग पर कार्रवाई के लिए कांग्रेस ने CM को भी पत्र लिखा था. वहीं, विभिन्न 12 थानों में बिजली विभाग के अधिकारियों और विद्युतीकरण कार्य में जुटी केईआई कंपनी के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.