रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल के निर्देश पर समन्वय समिति का गठन किया है. प्रदेश कांग्रेस के नियंत्रण कक्ष और जिलाध्यक्षों से प्रतिदिन संपर्क कर दिल्ली मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम को जानकारी उपलब्ध कराने के लिए इस समन्वय समिति का गठन किया गया है. इस समन्वय समिति का संयोजक आलोक कुमार दुबे को बनाया गया हैं.
ये भी पढ़ें- पाकुड़ः डीसी ने किया कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण, वैक्सीनेशन का लिया जायजा
कॉल के माध्यम से की गई सहायता
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के चेयरमैन डॉ पी नैय्यर के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम ने विभिन्न हिस्सों से आए 50 कॉल के माध्यम से लोगों को आवश्यक सुझाव, सहायता और चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध कराया गया. इस टीम में डॉ राजकुमार और डॉ पाठक ने भी होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों और संक्रमितों को सहायता उपलब्ध कराई.
ये लोग होंगे शामिल
प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल के पत्र के आलोक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से नियंत्रण कक्ष में पांच सदस्यों की एक समन्वय समिति बनायी गई है. जिसके संयोजक आलोक कुमार दुबे होंगे और सदस्य के रूप में डॉ राजेश गुप्ता छोटू, अमूल्य नीरज खलखो, सुरेंद्र सिंह और सतीश पॉल मुंजनी शामिल हैं.
ये समिति जिला कांग्रेस कंट्रोल रूप से समन्वय स्थापित करेगी और नियमित रूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी की राहत गतिविधियों की रिपोर्ट दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय को भेजेगी. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि संकट की इस घड़ी में हर जरूरतमंद लोगों तक चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में पार्टी कार्यकर्ता जनसेवा की भावना से दिन रात काम कर रहे हैं.