रांची: कई राज्यों में सरकार ने पत्रकारों को कोरोना वॉरियर्स घोषित किया है और कोरोना काल में उन्हें सुविधाएं मुहैया कराने की घोषणा की है. ऐसे में अब झारखंड के पत्रकारों ने भी अपनी मांग रखी है. पत्रकारों ने कोरोना वॉरियर्स घोषित करने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया है.
इसे भी पढ़ें- सरायकेला: स्वास्थ्य मंत्री को अपशब्द कहना पड़ा भारी, डॉक्टर ओपी आनंद की हो सकती है गिरफ्तारी
दरअसल, झारखंड में 20 से ज्यादा पत्रकारों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो चुकी है. इसके बाद मृतक के परिजनों का हाल बुरा है. ऐसे में जनता, सरकार और दबे कुचले लोगों की आवाज बुलंद करने वाले पत्रकारों को कोरोना वॉरियर्स घोषित करने की मांग कांग्रेस और बीजेपी ने की थी, लेकिन अब तक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से इस ओर कोई पहल नहीं की गई. ऐसे में अब पत्रकारों ने कोरोना वॉरियर्स घोषित करने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना देकर अपनी मांगों को रखा है.
भाजपा-कांग्रेस का समर्थन
इधर,कोरोना से संक्रमित पत्रकार विनय मुर्मू, पिछले 20 दिनों से सदर अस्पताल में इलाजरत हैं. इस धरने को झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भी समर्थन दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री काफी गंभीर हैं. उम्मीद है कि जल्द ही उनकी ओर से पत्रकारों के हित में फैसला लिया जाएगा. वहीं, विपक्ष की भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने भी समर्थन पत्रकारों को देते हुए कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक दल के नेता पत्रकारों को कोरोना योद्धा घोषित करने की मांग करते आए हैं, लेकिन सरकार निष्ठुर हो चुकी है. इसकी वजह से पत्रकार मजबूर होकर धरने पर बैठे हैं, जबकि पत्रकारों के हित में सरकार को जल्द निर्णय लेना चाहिए.