ETV Bharat / state

रांची: पत्रकारों ने दिया एक दिवसीय धरना, कोरोना वॉरियर्स घोषित करने की मांग - Journalists one day protest in ranchi

झारखंड में पत्रकार हाथों में तख्ती लेकर कोरोना वॉरियर्स घोषित किए जाने की मांग पर अड़े हैं. इसी कड़ी में उन्होंने बुधवार को एक दिवसीय धरना दिया. पत्रकारों के धरने को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने समर्थन दिया है.

Journalists one day protest to declare themselves as corona warriors in ranchi
रांची: पत्रकारों ने दिया एक दिवसीय धरना, कोरोना वॉरियर्स घोषित करने की मांग
author img

By

Published : May 20, 2021, 11:06 AM IST

रांची: कई राज्यों में सरकार ने पत्रकारों को कोरोना वॉरियर्स घोषित किया है और कोरोना काल में उन्हें सुविधाएं मुहैया कराने की घोषणा की है. ऐसे में अब झारखंड के पत्रकारों ने भी अपनी मांग रखी है. पत्रकारों ने कोरोना वॉरियर्स घोषित करने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- सरायकेला: स्वास्थ्य मंत्री को अपशब्द कहना पड़ा भारी, डॉक्टर ओपी आनंद की हो सकती है गिरफ्तारी

दरअसल, झारखंड में 20 से ज्यादा पत्रकारों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो चुकी है. इसके बाद मृतक के परिजनों का हाल बुरा है. ऐसे में जनता, सरकार और दबे कुचले लोगों की आवाज बुलंद करने वाले पत्रकारों को कोरोना वॉरियर्स घोषित करने की मांग कांग्रेस और बीजेपी ने की थी, लेकिन अब तक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से इस ओर कोई पहल नहीं की गई. ऐसे में अब पत्रकारों ने कोरोना वॉरियर्स घोषित करने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना देकर अपनी मांगों को रखा है.

Journalists one day protest to declare themselves as corona warriors in ranchi
पत्रकारों ने रखी कोरोना वॉरियर्स घोषित करने की मांग

भाजपा-कांग्रेस का समर्थन

इधर,कोरोना से संक्रमित पत्रकार विनय मुर्मू, पिछले 20 दिनों से सदर अस्पताल में इलाजरत हैं. इस धरने को झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भी समर्थन दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री काफी गंभीर हैं. उम्मीद है कि जल्द ही उनकी ओर से पत्रकारों के हित में फैसला लिया जाएगा. वहीं, विपक्ष की भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने भी समर्थन पत्रकारों को देते हुए कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक दल के नेता पत्रकारों को कोरोना योद्धा घोषित करने की मांग करते आए हैं, लेकिन सरकार निष्ठुर हो चुकी है. इसकी वजह से पत्रकार मजबूर होकर धरने पर बैठे हैं, जबकि पत्रकारों के हित में सरकार को जल्द निर्णय लेना चाहिए.

रांची: कई राज्यों में सरकार ने पत्रकारों को कोरोना वॉरियर्स घोषित किया है और कोरोना काल में उन्हें सुविधाएं मुहैया कराने की घोषणा की है. ऐसे में अब झारखंड के पत्रकारों ने भी अपनी मांग रखी है. पत्रकारों ने कोरोना वॉरियर्स घोषित करने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- सरायकेला: स्वास्थ्य मंत्री को अपशब्द कहना पड़ा भारी, डॉक्टर ओपी आनंद की हो सकती है गिरफ्तारी

दरअसल, झारखंड में 20 से ज्यादा पत्रकारों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो चुकी है. इसके बाद मृतक के परिजनों का हाल बुरा है. ऐसे में जनता, सरकार और दबे कुचले लोगों की आवाज बुलंद करने वाले पत्रकारों को कोरोना वॉरियर्स घोषित करने की मांग कांग्रेस और बीजेपी ने की थी, लेकिन अब तक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से इस ओर कोई पहल नहीं की गई. ऐसे में अब पत्रकारों ने कोरोना वॉरियर्स घोषित करने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना देकर अपनी मांगों को रखा है.

Journalists one day protest to declare themselves as corona warriors in ranchi
पत्रकारों ने रखी कोरोना वॉरियर्स घोषित करने की मांग

भाजपा-कांग्रेस का समर्थन

इधर,कोरोना से संक्रमित पत्रकार विनय मुर्मू, पिछले 20 दिनों से सदर अस्पताल में इलाजरत हैं. इस धरने को झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भी समर्थन दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री काफी गंभीर हैं. उम्मीद है कि जल्द ही उनकी ओर से पत्रकारों के हित में फैसला लिया जाएगा. वहीं, विपक्ष की भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने भी समर्थन पत्रकारों को देते हुए कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक दल के नेता पत्रकारों को कोरोना योद्धा घोषित करने की मांग करते आए हैं, लेकिन सरकार निष्ठुर हो चुकी है. इसकी वजह से पत्रकार मजबूर होकर धरने पर बैठे हैं, जबकि पत्रकारों के हित में सरकार को जल्द निर्णय लेना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.