रांची: गांधी जयंती के अगले दिन यानी 3 अक्टूबर 2023 को अलग-अलग कैटेगरी में राज्य के 47 सहायक अभियंताओं को नियुक्ति पत्र मिलेगा. चयनित अभियंताओं का रोल नंबर भी जारी कर दिया गया है. नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से बताया गया है कि असैनिक कोटि के 32 सहायक अभियंता, यांत्रिक कोटि ने 09 सहायक अभियंता और विद्युत कोटि के 06 सहायक अभियंताओं का सीधी भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा के तहत चयन हुआ है. नियुक्ति पत्र खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सौंपेंगे. इसके लिए 3 अक्टूबर 2023 को प्रोजेक्ट भवन के द्वितीय तल स्थित सभागार में कार्यक्रम का आयोजन होगा. लिहाजा, चयनित अभ्यर्थियों को समय पर प्रोजेक्ट भवन पहुंचना है.
सहायक अभियंता (असैनिक-यांत्रिक) सीधी भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा के लिए विज्ञापन संख्या 8-2018 निकाला गया था. जबकि सहायक अभियंता (विद्युत) सीधी भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा के लिए विज्ञापन संख्या 9-2019 निकाला गया था. इस आधार पर झारखंड लोक सेवा आयोग ने 47 सहायक अभियंताओं को अनुशंसित किया है. विभाग को ओर से बताया गया है कि चयनित अभ्यर्थियों को 3 अक्टूबर को सुबह 10.30 बजे तक प्रोजेक्ट भवन पहुंच जाना है. यह जानकारी नगर विकास एवंआवास विभाग के अपर सचिव मनोहर मरांडी की ओर से दी गई है.
आपको बता दें कि इसी साल मई माह में मुख्यमंत्री ने 3,469 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा था. इसके लिए खेलगांव स्थित टाना भगत इंडोर स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन हुआ था. तब मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में सीबीआई और ईडी की तुलना कोरोना महामारी से की थी. लैंड स्कैम मामले में ईडी ने पांचवा समन जारी कर सीएम को 4 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया है. इसके ठीक एक दिन पहले सहायक अभियंताओं को नियुक्त पत्र दिया जाना है. अब देखना है कि सीएम अपने संबोधन में ईडी को फिर निशाने पर लेते हैं या नहीं.